पिछले साल के तर्ज पर होगा 1008 पार्थिव शिवलिंग महारुद्राभिषेक

नगर में 1008 पार्थिव शिवलिंग महारूद्राभिषेक की तैयारी शुरू
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. रविवार को शहर के फतेह मैदान में आयोजित होने वाले दूसरे 1008 पार्थिव शिवलिंग के महारूद्राभिषेक की तैयारी शुरू कर दी गई है. फतेह मैदान में इसके लिए विशाल पंडाल लगाया जा रहा है. पिछली बार इसी जगह पर आयोजित होने वाले महारूद्राभिषेक में खैरागढ़, छुईखदान, गंडई सहित राजनांदगांव, डोंगरगढ़, कवर्धा, रायपुर, दुर्ग-भिलाई के अलावा मप्र और महाराष्ट्र के शिवभक्त परिवारों ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर शिव के पार्थिव शिवलिंग के रूद्राभिषेक के साक्षी बने थे. पिछले साल की सफलता को देखते इस बार भी श्रीराम गौ सेवा समिति खैरागढ़, जय जगन्नाथ सेवा समिति छुईखदान, राजपरिवार दुर्गाउत्सव समिति, गोपीनाथ मंदिर समिति, दुर्गा मानस मंडली छुईखदान और योग समिति छुईखदान सहित सहयोगी संस्थाओं द्वारा इस पुनीत आयोजन को भव्य स्वरूप प्रदान करने तैयारी चल रही है. पार्थिव शिवलिंगों के रूद्राभिषेक के लिए शिवभक्तों की तैयारी भी पूरी हो चुकी है. फतेह मैदान में आयोजित होने वाले इस भव्य रूद्राभिषेक के दौरान पूरी संगीत नगरी शिवमय हो इसके लिए आयोजनकर्ता है कड़ी मेहनत कर रहे है, जिसके लिए नगर में जगह-जगह तैयारियाँ की जा रही है. रूद्राभिषेक कार्यक्रम 3 मार्च को शाम पांच बजे से शुरू होगा. इस दौरान सामूहिक संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ, एक साथ मंत्रोचारण के साथ रूद्राभिषेक, सामूहिक महामृत्युंजय जाप, शिव भजन, बनारस की तर्ज पर महाआरती और भोग भंडारा आयोजित होगा.
छुईखदान का कुम्हार परिवार बना रहा 1008 पार्थिव शिवलिंग
फतेह मैदान में आयोजित होने वाले 1008 पार्थिव शिवलिंग रूद्राभिषेक के लिए छुईखदान का कुम्हार परिवार 1008 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर रहा है. परिवार के सभी सदस्य इसके लिए माह भर से अधिक समय से शिवलिंग निर्माण की तैयारी में जुटे हैं. पिछले साल भी इसी रूद्राभिषेक के लिए पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया था. पिछली बार निर्धारित समय तक श्रद्धालओं की भारी भीड़ उमड़ी थी और स्थानीय सहित बाहर से भी श्रद्धालु महारूद्राभिषेक में शामिल हुए थे जिसे लेकर आयोजन समिति द्वारा इस बार अतिरिक्त व्यवस्था बनाई जा रही है. छुईखदान से रूद्राभिषेक में शामिल होने वाले शिवभक्तों के लिए आयोजन समिति द्वारा नि:शुल्क बस की व्यवस्था भी की गई है.
5000 से अधिक शिव भक्तों का होगा जमावड़ा, आयोजकों के साथ पुलिस व्यवस्था बनाने में जुटी
बीते साल आयोजित पार्थिव शिवलिंगों के रूद्राभिषेक में पांच हजार से अधिक शिवभक्त शामिल हुए थे. रूद्राभिषेक रतनपूर के पंडित सृजन महाराज और साथियों द्वारा कराया जाएगा. पिछले बार श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते इस बार फतेह मैदान में अतिरिक्त स्थान की व्यवस्था बनाई गई है. रूद्राभिषेक में शामिल होने वाले प्रत्येक शिवभक्त अपने परिवार के साथ रूद्राभिषेक में शामिल हो पायेंगे. रूद्राभिषेक के दौरान यातायात और पार्किंग व्यवस्था के लिए भी आयोजन समिति पुलिस प्रशासन के साथ व्यवस्था में बनाने में जुटी है. इसके लिए एसडीएम कार्यालय सहित बस स्टैण्ड में पार्किंग व्यवस्था बनाई जाएगी.
