खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया दीपावली का महापर्व
चुनाव व धान कटाई के बाद नगर से लेकर ग्रामीण अंचल में दिखा उत्साह
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिले में दीपावली का महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, खासतौर पर जिला मुख्यालय खैरागढ़ सहित छुईखदान, गंडई व ग्रामीण इलाकों में दीपावली पर्व को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला, चुनाव की आपधापी व शोरशराबे के साथ ही धान की कटाई थमने के बाद लोग दीपावली के महापर्व की तैयारी में जुटे रहे और धनतेरस से प्रारंभ पांच दिनी दीपावली के त्यौहार में इस बार जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. इस बीच रूपचौदस के साथ लक्ष्मी पूजा का त्यौहार परम्परानुसार धूमधाम से मनाया गया. रविवार को लक्ष्मीपूजन के अवसर पर अंचल में लोगों ने शुभ मुहुर्त देखकर अपने दुकान, मकान, प्रतिष्ठान, खेत-खलिहान, रूपये पैसे, सोने चांदी आदि की विधिवत पूजा अर्चना की. दीप पर्व को लेकर सर्वाधिक उत्साह बच्चो के बीच दिखाई दिया. लोगों ने इस बीच अपनी खुशी का इजहार किये व फटाखे जलाकर किया साथ ही एक दूसरे का मुंह मीठा कर दीप पर्व की शुभकामनाएं बांटी. महालक्ष्मी पूजन को लेकर रविवार को खासतौर में घर-घर में आकर्षक रंगोली बनाई गई साथ ही शाम ढलते ही लोगों ने अपने घरो में दिये जलाकर रोशनी से सराबोर भी किया. परम्परानुसार खासतौर पर सुख-समृद्धिदायनी मां लक्ष्मी की पूजा की गई और मिट्टी के दीपक जलाए गये. ग्रामीण अंचल में खासतौर पर माता लक्ष्मी की मनोहारी प्रतिमाएं स्थापित कर लोगों ने उन्हें श्रद्धापूर्वक विसर्जित किया. दूसरे दिन सोमवार को ग्रहण व सूतक के कारण गोवर्धन पूजा नहीं हुई लेकिन दीवाली का उत्साह कम नहीं हुआ. मंगलवार को गोवर्धन पूजा की क्षेत्र में धूम रही. लोगों ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर गौधन की विधिवत पूजा अर्चना की और अपने पशुधन को भोग लगाया साथ ही क्षेत्र में लोगों ने परम्परानुसार गौरी गौरा पूजन कर सुआ गीत के साथ उन्हें विदाई दी. इसी दिन खासतौर पर यादव समाज के लोगों ने मातर पर्व मनाया. गढ़वा बाजा के साथ समाज के सदस्यों ने लोगों ने घर-घर पहुंचकर विभिन्न धार्मिक व पारंपरिक दोहे गाये.आभूषण, फटाखे व मिठाईयों की हुई जोरदार बिक्रीदीप उत्सव के अवसर पर खासतौर पे आभूषण, फटाखे और मिठाईयों की जोरदार बिक्री हुई. इस वर्ष खासतौर पर बाजार में चाइनीज फटाखो की डिमांड कम रही. बुधवार की रात लोगों ने जमकर आतिशबाजी की जिससे आकाश में रंगीन छटाएं बिखरती रही. आतिशबाजी को लेकर लोगों में पर्यावरण को लेकर जागरूकता देखने को मिली. अधिकांशतः कम प्रदूषण फैलाने वाले फटाखों की बिक्री ज्यादा हुई. ध्वनि प्रदूषण से बचने जागरूक लोगों ने लो साऊंड के फटाखो को ज्यादा तर्जी दी. इस बीच पूरे तीन दिनों तक नगर में मिठाईयों की जबरदस्त बिक्री हुई. रविवार की देर रात तक मिठाई दुकानो में लोगों का तांता लगा रहा. दीप पर्व में खासतौर पर दूध व छेने से बनी मिठाईयो की डिमांड ज्यादा रही.सरकारी शराब दुकान में रही भारी भीड़दूसरी तरफ अंग्रेजी और देशी शराब दुकान में शराब के शौकिनों का देर रात तक तांता लगा रहा. लालपुर से लेकर धरमपूरा के बीच रविवार, सोमवार और मंगलवार को एक अलग सा नजारा लोगों को देखने को मिला जब सरकारी शराब दुकान में भीड़ लाईन लगाकर शराब खरीदने में जुटी रही जिसमें अमूमन युवा रहे.