खैरागढ़ के महाअभियान में आदिवासियों को वितरीत किया गया 29 वन अधिकार पट्टा एवं अन्य हितलाभ
सांसद ने स्वास्थ्य विभाग की तीन मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिला मुख्यालय खैरागढ़ में आयोजित प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी महाअभियान समारोह में क्षेत्र लोकसभा सांसद संतोष पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य और विधायक खैरागढ़ यशोदा वर्मा की अध्यक्षता, विशिष्ट अतिथि विक्रांत सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ. महाअभियान में आदिवासियों को 29 वन अधिकार पट्टा सहित अन्य हितलाभ वितरीत किया गया. इस दौरान प्रशासन की ओर से कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा और पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम जनमन योजना की अवधारणा को वर्चुअली समझाया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम जनमन योजना को वर्चुअली समझाते हुए कहा कि जन का मतलब भारत की जनता, आदिवासी भाई-बहन और मन का अर्थ आदिवासियों के मन की बात, हमारी मन की बात है. इसके पूर्व कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा पीएम ने देश के विभिन्न राज्यों के विशेष पिछड़ी आदिवासी जनजाति के भाई-बहनों से बातचीत कर उनका हाल-चाल पूछा, विस्तृत बातचीत की. जिला स्तरीय समारोह में सांसद संतोष पाण्डेय ने स्वास्थ्य विभाग की तीन मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य आतिथि संतोष पाण्डेय ने उद्बोधन में आदिवासियों के विकास के लिए इन पंक्तियों के माध्यम से अपनी बात कही कि चलो जलाएं दीप वहां, जहां अभी भी अंधेरा हो. आगे कहा कि जिसको हम अंत्योदय कहते है, वहां बिजली, पानी, भोजन, कपड़ा आदि उपलब्ध कराना होगा. समारोह में विशिष्ट अतिथि के रुप मे उपस्थित विक्रांत सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास का वास्तविक अर्थ अन्तिम व्यक्ति तक सभी सुविधाओं को पहुँचाना है.
शिविर में बैगा जनजाति के 2289 आयुष्मान कार्ड और 2384 जनधन खाता खोले गए
कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने जिले में महाअभियान समारोह में प्रधानमंत्री जनमन योजना के अन्तर्गत किये गए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति की संख्या 4800 है. आगे कहा कि 22 दिसम्बर से 4 जनवरी तक लगातार शिविर आयोजित कर 268 प्रधानमंत्री आवास, 722 आधार कार्ड, 2289 आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान के लिए 200 कार्ड, 2384 जनधन खाता खोले गए. अभी 29 वनाधिकार पट्टा वितरित अतिथियों के कर कमलों से हितग्राहियों को वितररित किया जाना है. सुदूर वनांचल टिमरीबोड और तुमड़ादाह में दो अस्थाई स्कूल खोले गए और इसके साथ अन्य कार्य किये गए. वनांचल में दो बहुद्देश्यीय स्वास्थ्य केन्द्र का प्रस्ताव भेजा गया है.
समारोह में जनप्रतिनिधि, बैगा हितग्राही, नागरिक और विभागीय अधिकारी हुए शामिल
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, खम्मन ताम्रकार, पूर्व विधायक कोमल जंघेल, रज्जाक खान उपाध्यक्ष, पार्षद विनय यादव, सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह, राकेश गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी टीके चंदेल, चंद्रशेखर यादव, विंकेश गुप्ता, वीरेंद्र जैन, भीखम छाजेड़, प्रकाश सिंह, आलोक श्रीवास, कमलेश कोठले, शैलेन्द्र मिश्रा, लखन साहू, नीलिमा गोस्वामी, गिरिजा चंद्राकर, कीर्ति वर्मा, कांता वर्मा, पुष्पा सिंदूर, मोनिका रजक सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे. प्रशासन की ओर से डीएफओ पुष्पलता टंडन, अपर कलेक्टर डीएस राजपूत, एसडीएम प्रकाश राजपूत, रेणुका रात्रे, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्ववर साहू सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी और मीडिया के लोग उपस्थित रहे.