शिक्षक दिवस पर राज्यपाल शिक्षक सम्मान से सम्मानित होंगे शिक्षक मानस साहू

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ. गुरुवार 5 सितम्बर को शिक्षाविद डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर राजभवन रायपुर में खैरागढ ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाड़ाघाट के नवाचारी योग शिक्षक मानस साहू निवासी खैरागढ़ को इस वर्ष राज्यपाल शिक्षक सम्मान 2024 से सम्मानित किया जायेगा। उन्हें यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में विशेष समर्पण और योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदान किया जाएगा। गौर तलब है कि शिक्षक मानस साहू विद्यालय के प्रति एक समर्पित शिक्षक है और विद्यालय में छात्रों के शत प्रतिशत दाखिले के लिए विशेष अभियान चलाते रहे हैं साथ ही शाला त्याग की प्रवृत्ति को रोकने के लिए भी उन्होंने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के बीच महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। श्री साहू ने एक शिक्षक होने के साथ ही स्काउट गाइड प्रभारी के रूप में भी छात्रहित में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं दी हैं वही व्यक्तिगत रूप से विद्यालय में बेहतर शिक्षण व्यवस्था के लिए समर्पण उनकी विशेषता रही है तथा रचनात्मक एवं साहित्यिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देने उनके कार्य विशेष सराहनीय रहे हैं।
शिक्षक मानस साहू को पूर्व में भी शिक्षा के साथ विद्यार्थियों के बीच योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रभारी मंत्री सहित विशिष्ट जनों के हाथों व संस्थागत कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।
