Advertisement
पॉलिटिक्स

बस्तर में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में खैरागढ़ के भाजपाईयों ने निकाली मशाल रैली

एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करने की मांग

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. भाजपा युवा मोर्चा के तत्वाधान में भाजपाईयों ने सोमवार 13 फरवरी को बस्तर में लगातार हो रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में मशाल रैली निकाली गई. भाजपा कार्यालय से गोल बाजार होते हुये पुराना बस स्टैंड से जय स्तंभ चौक पहुंचकर भाजपाईयों ने एसडीओपी लालचंद मोहले को एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की. ज्ञापन में प्रदेश में बढ़ती हुई नक्सली हिंसा, हत्या, लूटपाट, बलात्कार व अपराधिक गतिविधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने, नारायणपुर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की निर्मम हत्या करने वाले लोकतंत्र के हत्यारे नक्सलियों पर तत्काल कार्यवाही करने, भाजपा के बीजापुर मण्डल अध्यक्ष नीलकंठ कक्केम एवं भाजपा के बस्तर जिला मंत्री बुधराम करटाम की भी निर्मम हत्या नकसलियों द्वारा कर दी गई थी जिस पर आज पर्यन्त तक कोई कार्यवाही नहीं की गई जिस पर तत्काल कार्यवाही करने की बात कही. स्कूली छात्राओं एवं महिलाओं के साथ बढ़ते दुष्कर्म एवं शोषण तथा अत्याचार के मामलों में नेशन क्राईम ब्यूरो के अनुसार छत्तीसगढ़ देश में 6वें स्थान पर है.

पुलिस प्रशासन से अपील की है कि प्रदेश में बढ़ते दुष्कर्म के मामलों पर अंकुश लगाते हुये तत्काल कार्यवाही करे. छत्तीसगढ़ में चाकूबाजी एवं गैंगवार की समस्या भी चरम पर है, नेशलन क्राईम ब्यूरो के अनुसार छत्तीसगढ़ देश में हत्या के मामलो में दूसरे तथा आत्महत्या के मामलो में तीसरे स्थान पर है जो चिंता का विषय है. अवैध शराब, गांजा एवं नशीले पदार्थों की तस्करी खुलेआम हो रही है जिसके गिरफ्त में स्कूली छात्र आ रहे हैं तथा युवाओं, महिलाओं एवं छत्तीसगढ़वासियों पर इसका दुष्प्रभाव देखने को मिल रहा है जिस पर नकेल कसना आवश्यक है. भाजपा जिला अध्यक्ष घम्मन साहू ने कहा कि जबसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आयी है बदलापुर की राजनीति चल रही है. नक्सलियों को कांग्रेस के लोग बढ़ावा दे रहे हैं, बस्तर में पहले विधायक की हत्या हुई. अब भाजपा के पदाधिकारियों को निशाना बनाया जा रहा है. भाजपा इसकी निंदा करते हुए विरोध करती है. युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आयश सिंह बोनी ने कहा कि भाजपा नेताओं की निर्मम हत्या के विरोध में कांग्रेस सरकार के खिलाफ यह मशाल रैली थी.

नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा गया है, कार्यवाही नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसकी जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी. रैली में मुख्य रूप से जिपं उपाध्या विक्रांत सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, रामाधार रजक, टीके चंदेल, विकेश गुप्ता, अनिल अग्रवाल, प्रकाश ठाकुर, सीएस यादव, आशीष सिंह, शशांक ताम्रकार, विनय देवांगन, आलोक श्रीवास, आयश सिंह, लाल शौर्यदित्य सिंह, विक्रांत चंद्राकार, अजय जैन, शैलेंद्र मिश्रा, मंजीत ठाकुर, रवि मानिकपुरी, गिरधारी दुबे, किसन सिलोटिया, गोरेलाल वर्मा, भुवन वर्मा, अवध जंघेल, गुलशन भगत, हर्षवर्धन वर्मा, अनीश सिंह, अजय वर्मा, प्रशांत कांनरा, मनीष ढीमर, भीष्म वर्मा, सूरज देवांगन, साकेत श्रीवास्तव, चमन ढीमर, मोनू यादव, विनय चोपड़ा व नरेंद्र श्रीवास मौजूद रहे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page