खैरागढ़ के बख्शी मार्ग सहित कई वार्डो में आवारा कुत्तों का आतंक, ज्ञापन सौंप प्रशासन से कार्रवाई की मांग

आवारा कुत्तों से दहशत में संगीत नगरी के नागरिक
रात होते ही नागरिकों को काटने दौड़ने लगते हैं आवारा कुत्ते
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. खैरागढ़ के बख्शी मार्ग सहित कई वार्डो में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है जिसे लेकर ज्ञापन सौंप कुछ जागरूक नागरिकों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। ज्ञात हो कि आवारा कुत्तों से संगीत नगरी के नागरिक दहशत में है। रात होते ही नगर के अलग-अलग इलाकों में आवारा कुत्ते जो अब खतरनाक हो चुके हैं नागरिकों को काटने दौड़ने लगते हैं।
बता दे कि खैरागढ़ के बख्शी मार्ग में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या से स्थानीय नागरिकों में भय और आक्रोश व्याप्त है। विशेष रूप से अंजली ज्वेलर्स के पास की गली एवं मुख्य मार्ग पर 5-6 कुत्तों का झुंड सक्रिय है, जो राहगीरों, बच्चों और बाइक सवारों पर हमला करने की कोशिश करते हैं। अचानक कुत्तों के हमले से वाहन चालक संतुलन खो बैठते हैं जिससे सड़क दुर्घटनाओं की घटनाएं बढ़ रही हैं। स्कूल जाने वाले छोटे बच्चे और बुजुर्ग इन कुत्तों के निशाने पर आ रहे हैं, जिससे अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। रेबीज जैसी घातक बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है, जिससे स्वास्थ्य संकट पैदा हो सकता है। स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन और नगर पालिका से अपील की है कि इस समस्या का शीघ्र समाधान निकाला जाये। ज्ञापन में उनकी मांग है कि आवारा कुत्तों को पकड़कर उचित स्थान पर पुनर्वासित किया जाये, ताकि बस्ती मार्ग के निवासियों को राहत मिल सके।