खैरागढ़ के टिकेंद्र वर्मा को राज्य स्तरीय एनएसएस सम्मान

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) स्वयंसेवक टिकेंद्र वर्मा को राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। समाज सेवा एवं जन-जागरूकता की विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान के लिए टिकेंद्र वर्मा को यह पुरस्कार मिला है। उल्लेखनीय है कि वे रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ के पहले स्वयंसेवक हैं जिन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई है। उनकी उपलब्धि पर पूरे महाविद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के रासेयो कार्यक्रम समन्वयक जनेंद्र कुमार दीवान, राजनांदगांव जिला संगठक मोनिका दास, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.ओ.पी. गुप्ता, वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ.जितेंद्र कुमार साखरे एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी यशपाल जंघेल सहित समस्त स्टाफ ने उन्हें बधाई दी। पुरस्कार वितरण समारोह में स्वयंसेवक नितेश साहू, लीना वर्मा, गौरी यदु और दिव्या धुर्वे भी उपस्थित रहे।