खैरागढ़ के जामा मस्जिद में नगदी रकम सहित सीसीटीवी का हार्ड डिस्क चोरी

सोमवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने दिया घटना को अंजाम

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. नगर के बीचो-बीच स्थित जामा मस्जिद में अज्ञात चोरों ने नगदी रकम की चोरी कर ली। शातिर चोरों ने इस दौरान मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे के हार्ड डिस्क को भी चुरा लिया। जानकारी अनुसार सोमवार 12 अगस्त की दरमियानी रात तकरीबन 2 बजे अज्ञात चोरों ने मस्जिद में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष अरशद हुसैन ने बताया कि अज्ञात चोर ने मस्जिद के ऑफिस में रखे आलमारी का लॉकर तोड़कर 40 हजार रूपये तथा आलमारी में अलग से रखे दानपेटी से 25 सौ रूपये कुल 42500 रूपये की नगदी रकम चुरा ली। अज्ञात चोर ने

इस दौरान शातिराना अंदाज में मस्जिद की सुरक्षा के लिये लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क भी निकाला और उसे भी अपने साथ लेकर चला गया जिसके बाद मस्जिद में प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर की पहचान में मुश्किल हो रही है। घटना के बाद मंगलवार को मस्जिद कमेटी के प्रतिनिधियों ने खैरागढ़ पुलिस थाने पहुंचकर मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर खोजबीन शुरू की है।