KCG
खैरागढ़ के ग्राम अवेली स्थित खेत में बने गोदाम में लगी आग
शार्ट सर्किट के चलते किसान का गोदाम और कृषि उपकरण जलकर स्वाहा
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम अवेली में बीती रात शॉट सर्किट के चलते लीलाराम देवांगन के गोदाम में आग लग गई। सुबह जब ग्रामीणों की नजर जलते हुये गोदाम पर पड़ी तब तक गोदाम धू-धूं कर पूरी तरह से जल चुका था। घटना की जानकारी के बाद आनन-फानन में विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र सेन ने जिला मुख्यालय से दमकल गाड़ी बुलवाया तब-तक गोदाम में रखे लाखों के कृषि समान जलकर खाक हो चुके थे। दमकल गाड़ी पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया है लेकिन कितने का नुकसान हुआ है इसका आंकलन अभी नहीं हो पाया है।