आयोजकों ने समापन अवसर पर कराया सामूहिक भोज-भंडारा
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. समीपस्थ ग्राम खमतराई में महाशिवरात्रि पर्व के पावन उपलक्ष्य में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 8 और 9 मार्च को दो दिवसीय रामचरित मानस गान सम्मेलन एवं गांव में सामूहिक भंडारा भोज का भव्य आयोजन नवसंकल्प श्रीराम युवा समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में सम्पन्न हुआ है.
बीते 30 वर्षों से चली आ रही हैं मानस गान आयोजन की परम्परा
रामचरित मानस गान का कार्यक्रम परंपरा अनुसार महाशिवरात्रि पर्व में गांव में लगतार 30 सालों से चली आ रही है. इस धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ “पुजै घर की तुलसी” की भावना के साथ ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों के आतिथ्य में सम्पन्न होता हैं, इस वर्ष भी गांव के बुजुर्गों ने परमपिता परमेश्वर भगवान रामचन्द्र के तैलचित्रों की पूजा अर्चना के तत्पश्चात ही प्रथम मंडली का मंचन हुआ. प्रथम दिवस 8 मार्च को मानस गान का शुभारंभ जय माँ सरस्वती मानस मण्डली दरगवां खैरझिटी मुंगेली, द्वितीय पुष्प के रूप में पूजा के फूल मानस मण्डली छटौद रायपुर, तृतीय मण्डली गीतांजली मानस मण्डली के खैरागढ़ एवं चौथी मण्डली सत्यम शिवम मानस परिवार कांचरी (खैरागढ़) की मण्डली ने शानदार प्रस्तुति दी. 9 मार्च को द्वितीय दिवस में सुर संगीता मानस मण्डली पोटियाडीह धमतरी, मन्दाकिनी मानस मण्डली नूनछापर कवर्धा, जय बजरंग मानस परिवार सेंचुआ धमतरी, मुक्तिवीर मानस मण्डली सिंघनगढ़ गंडई की मानस मंडलियों ने अपनी सुमधुर गीत संगीत एवं श्रीराम कथा का सुंदर वर्णन बखान करके संत श्रोता समाज को आत्मीय सुखों की अनुभूति कराई. दो दिन पूरी तन्मयता के साथ भगवान श्रीरामचन्द्र की पावन कथा का रसपान करने के लिए ग्राम खमतराई के आलावा आसपास के गांव दिलीपपुर, कांचरी, खजरी,
मारूटोलाकला, टेकापार,
लालपुर, खैरागढ़ एवं
पिपरिया से श्रोतागण बड़ी संख्या में उपस्थित थे. इस कार्यक्रम का सफल संचालन संदीप जंघेल ने किया. 10 मार्च को गांव में सामूहिक भोज (भंडारा) का आयोजन भी किया गया. गांव के सभी लोग आपस में मिलजुलकर भोजन पकाकर, एक जगह बैठकर भोजन को प्रसादी के रूप में प्राप्त किये. इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में गांव के वरिष्ठ नागरिकों का जिसमे सर्वश्री भूखन जंघेल, चिंतादवन जंघेल, पुरानिक जंघेल, रामअवतार वर्मा, गैंदालाल वर्मा, रूपलाल वर्मा, सुखीराम यादव, यादव राम जंघेल, रोहित वर्मा, बलदेव वर्मा, इंद्रजीत वर्मा सहित ग्राम प्रमुखों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ. इस आयोजन को सार्थक रूप प्रदान करने में नवसंकल्प श्रीराम युवा समिति के खेलन जंघेल, राधेलाल वर्मा, संदीप जंघेल, विष्णु जंघेल, मुकेश वर्मा, महदीप जंघेल, बृजलाल वर्मा, उभेलाल वर्मा, राधेश्याम जंघेल, रघुलाल जंघेल, सतीश जंघेल, संजय वर्मा, दिलीप वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, विक्की वर्मा, सुनील वर्मा, महेश वर्मा, कुमेश वर्मा, योगेंद्र वर्मा, चेतन वर्मा, प्रदीप वर्मा, उमेश वर्मा,
आशीष जंघेल, रूपेश वर्मा, सत्यम, साहिल,
निर्मल, पंकज, चंद्रेश, योगेश सहित ग्राम के बुजुर्ग, सरपंच, पंच, महिला समूह, विशेष दानदाताओं, श्रोताओं एवं समस्त ग्रामवासियों का इस आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान रहा.