Advertisement
Uncategorized

खैरागढ़ के उत्कृष्ट शिक्षकों को मिला छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। राजधानी रायपुर के विमतारा इंद्रावती कॉलोनी शांतिनगर में 11 अक्टूबर को शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान 2025 राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन शासकीय कर्मचारी संघ के पूर्व प्रांताध्यक्ष कामरेड स्व.नरेंद्र सिंह चंद्राकर की पुण्य स्मृति को समर्पित रहा। कार्यक्रम का संचालन उनकी सुपुत्री एवं छत्तीसगढ़ उड़ान की प्रांतीय अध्यक्ष निधि चंद्राकर के विशेष सौजन्य से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में रूपेंद्र तिवारी, अध्यक्षता राजेंद्र चंद्राकर ने की तथा सुनील शुक्ला और परस राम साहू विशेष अतिथि रहे।

समारोह की शुरुआत स्व.नरेंद्र सिंह चंद्राकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन और पूजा-अर्चना के साथ की गई। अकादमी के प्रांतीय मीडिया प्रभारी दिनेश कुरेटी दिलेर ने बताया कि शिक्षा, साहित्य, नवाचार, कला, संस्कृति, महिला सशक्तिकरण और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों, पत्रकारों एवं समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह, शाल एवं सम्मान पत्र प्रदान कर उन्हें छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया।

खैरागढ़ विकासखंड से चयनित शिक्षकों में इंदिरा चंद्रवंशी (शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खपरी सिरदार), सुनिता सिंह (शासकीय प्राथमिक शाला मुतेड़ा नवागांव), अजय सिंह राजपूत (शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय दपका) और श्यामा बोरकर (शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय ईटार) को छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। इन शिक्षकों के सम्मान से क्षेत्र में खुशी की लहर देखी गई। इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी नीलम राजपूत, खंड स्त्रोत समन्वयक सुजीत चौहान, कमलेश्वर सिंह, संकुल समन्वयक गिरवर बंजारे, निखिल सिंह, गणेश रजक, प्रेमलाल महिमा, रघुनाथ सिन्हा, हरिप्रसाद चंद्रवंशी, चंदन मिंज, ज्योति अग्रवाल, बृजेश दास और ललिता देवांगन सहित पूरे जिले के शिक्षकों ने सम्मानित शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए इसे खैरागढ़ के लिए गौरव का क्षण बताया।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page