खैरागढ़ के आशीष लॉज में युवक की रहस्यमयी मौत

मृतक रायपुर में बस स्टैंड जाने निकला था
5 दिन बाद खैरागढ़ में फंदे पर मिली लाश

पत्नी-बच्चे को बस स्टैंड से लेने निकला था लेकिन घर लौटा ही नहीं
पांच दिन तक परिजनों ने नहीं की गुमशुदगी की शिकायत

पहले भी अचानक घर छोड़कर नासिक चला गया था युवक
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। नगर के जय स्तंभ चौक स्थित आशीष लॉज गुरुवार सुबह सनसनी का केंद्र बन गया। रुम नंबर 306 का दरवाजा तोड़े जाने पर बाथरूम में 27 वर्षीय युवक का शव पलंग की चादर से बने फंदे पर लटका मिला। मृतक की पहचान रायपुर सीतानगर निवासी करण पाल पिता डोमन पाल के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि करण विवाहित था और डेढ़ साल के बच्चे का पिता भी। 31 अगस्त को वह अपनी पत्नी और बच्चे को लेने रायपुर बस स्टैंड निकला था। पत्नी-बच्चा ऑटो से घर लौट आए लेकिन करण वहां पहुंचा ही नहीं और उसका मोबाइल बंद हो गया। इसके बाद से वह लापता था। हैरानी की बात यह है कि परिजनों ने पांच दिन तक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। उनका कहना है कि करण पहले भी अचानक घर छोड़कर नासिक चला गया था और बाद में लौटा था। अब बड़ा सवाल यही है कि आखिर बस स्टैंड जाने के बजाय वह खैरागढ़ क्यों आया और पांच दिन तक आशीष लॉज के कमरे में क्या करता रहा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।