सचिव, संचालक और एमडी ने धान खरीदी की वर्चुअल समीक्षा बैठक ली

केसीजी में 12 लाख 24 हजार क्विंटल की धान खरीदी और उठाव सिर्फ 3 लाख 37 हजार क्विंटल
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशन में जिला खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक ने जानकारी देते हुए बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में पंजीकृत कृषको से 14 दिसम्बर तक 1224204 समर्थन मूल्य में धान खरीदी किया. जिसके विरूद्ध खैरागढ़, दुर्ग, रायपुर के राइस मिलर्स के लिए 773860 क्विंटल धान का डी.ओ. जारी किया गया है. धान खरीदी केन्द्रों से 386818 क्विंटल उठाव किया जा चुका है. धान के सचारू उपर्जान व जिले मे उपार्जित धान के त्वरित उठाव के लिए गुरूवार को जिले के ठाकुरटोला, नचनिया, बकरट्टा, गातापार जंगल, पांडादाह, मोहगांव, टोलागांव, रामपुर, झूरानदी, चिचोला, गाड़ाडीह, मुढ़ीपार, कामठा, बैहाटोला, सिंगारघाट, काशीटोला, भोथली, बीरूटोला, महरूम कला, बुंदेली उपार्जन केन्द्रों से ओवर राईड विकल्प के माध्यम से डी.ओ. जारी किया जाना है. प्रमाण पत्र का अपलोड 14 दिसम्बर को आवेर राइट डी.ओ. धान का 15 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे के बाद मार्कफेड माडूल जिला विपणन अधिकारी के द्वारा जारी किया जायेगा. धान खरीदी की साप्तहिक समीक्षा विडियो क्रान्फेसिंग में सचिव टोपेश्वर वर्मा, संचालक जितेन्द्र शुक्ला, एम.डी मार्कफेड इफ्फत आरा के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक ली गई. जिसमें जिले के मिलर्स को अधिक-अधिक धान उठाव के लिये निर्देशित किया गया.