Advertisement
KCG

खेत में करंट फैलने से किसान की दर्दनाक मौत, बिजली विभाग की लापरवाही उजागर

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. ग्राम टेकाडीह में मंगलवार सुबह करंट फैलने से 28 वर्षीय किसान खेमचंद जोशी की दर्दनाक मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना ने न सिर्फ एक परिवार का सहारा छीन लिया बल्कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही को भी उजागर कर दिया है। जानकारी के अनुसार, खेमचंद अपने पिता के साथ खेत में धान की बोवाई करने गया था। तभी खेत के ऊपर से गुजर रही मुख्य विद्युत लाइन का जर्जर तार अचानक टूटकर नीचे गिर गया और खेत में पहले से बिछे झटका तार से संपर्क में आ गया। इससे पूरे खेत में करंट फैल गया। इसी दौरान खेमचंद का दायां हाथ झटका तार से स्पर्श में आ गया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने तुरंत उसे निजी वाहन से खैरागढ़ सिविल अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खेमचंद के असमय निधन से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी छोड़ गया है। गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।

बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि खेत के ऊपर से गुजर रही मेन लाइन के तार लंबे समय से जर्जर हालत में थे। इसकी कई बार शिकायत करने के बावजूद विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों का कहना है कि घटना के लगभग डेढ़ घंटे पहले लाइनमैन नंदू को तार टूटने की सूचना दी गई थी, लेकिन समय रहते पावर सप्लाई बंद नहीं की गई। यदि विद्युत विभाग समय पर सतर्कता दिखाता तो इस हादसे को रोका जा सकता था।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में खैरागढ़ थाने पहुँचे और लाइनमैन के खिलाफ मामला दर्ज कराया। ग्रामीणों ने दोषी कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई तथा मृतक किसान के परिवार को उचित मुआवजा देने की माँग की है। इस घटना ने न केवल बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं बल्कि ग्रामीण इलाकों में बिजली व्यवस्था की बदहाली को भी उजागर कर दिया है। वहीं विद्युत विभाग ने घटना पर शोक प्रकट करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है, पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page