खेत खलियानों में जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद मांग रही यशोदा

गुरुवार को खेतों में काम कर रही महिला मतदाताओं के साथ कांग्रेस प्रत्याशी ने काटी धान की फसल
जीत के लिए आशीर्वाद मांग कहा-भूपेश कका के सरकार बनाना हे
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कांग्रेस प्रत्याशी व खैरागढ़ की निवृत्तमान विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा का प्रचार अभियान जोरों पर है. गुरुवार को यशोदा ने वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा बकरकट्टा ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा. इस दौरान धान की कटाई में व्यस्त किसानों से वोट मांगने श्रीमती वर्मा अपने समर्थकों के साथ खेतों में पहुंच गई और खेतों में धान की फसल काट रही महिलाओं के साथ कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि उपचुनाव के जैसे ए दारी घलो कांग्रेस पार्टी ला जीता के भूपेश कका के हाथ ला मजबूत करना हे. इस दौरान उन्होंने महिला किसानों के साथ धान की कटाई की और सेल्फी भी ली. प्रचार अभियान के दौरान जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, कांग्रेस नेता हेमंत वैष्णव,
जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल, निर्मला विजय वर्मा, छुईखदान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार पटेल सहित कांग्रेस नेता व समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद थे.