खुज्जी विधायक द्वारा केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर सस्ती लोकप्रियता का आरोप लगाना गलत- घासी राम साहू

पति पर अपराध कायम होने पर स्कूटी में सैर करना क्या था
सत्यमेव न्यूज़/छुरिया. खुज्जी विधायक छन्नी साहू केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर सस्ती लोकप्रियता का आरोप लागाने के लायक नहीं है, वे स्वयं बताये भाजपा शासन काल में ठेले में (शव) लाश लेकर सडक़ में क्या कर रही थी. सही मायने मे वह सस्ती लोकप्रियता का खेल था. उक्त बातें भाजपा नेता जिला किसान मोर्चा के महामंत्री घासी राम साहू ने बयान जारी कर कहा. उन्होंने खुज्जी विधायक से सवाल किया कि वर्तमान में प्रदेश में उनकी सरकार है, स्वास्थ मंत्री के करीबी है फिर क्या वजह था जो उनके ग्राम से महज 4 किमी दूर एक आदिवासी युवक को ईलाज के आभाव में मौत के मुंह में जाना पड़ा. श्री साहू ने कहा खुज्जी विधायक अपने पार्टी के नेताओं को महंगी व सस्ती राजनीति का पाठ पढ़ाये. स्वयं सस्ती लोकप्रियता के लिए पति के ऊपर अपराध कायम हुआ तब स्कूटी में राजधानी व क्षेत्र में घुमना, कद्दू काटना, धान का भारा सर में लेकर सोशल मीडिया में चलवाना ये सस्ती लोकप्रियता नहीं है क्या? भाजपा नेता श्री साहू ने निशाना साधते हुये कहा कि खुज्जी विधायक छन्नी साहू कभी अपने सरकार के द्वारा दी गई सर्वसुविधाओं को त्यागकर स्कूटी में घूमी क्या यह दिखावा नहीं था क्या? स्कूटी का सफर खत्म करके 4 दिन में वापस अपने सर्व संसाधन को ले लिया गया.
कोविड-19 कोरोना वैश्विक महामारी के समय जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी से ग्रसित था इस बीच खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने अपना जन्मदिन अपने निवास में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की भीड़ बुलाकर मनाया था. नियम कायदे को दरकिनार किया गया था. कोरोना काल में लोगों की मदद में कभी सामने नहीं रही. महामंत्री श्री साहू ने कहा कि सत्ता हासिल करने के लिये कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में 36 जन घोषणा कर सत्ता हासिल किया परंतु आज 4 वर्ष लगभग पूर्ण होने के बावजूद भी जन घोषणापत्र सिर्फ घोषणाओं में रह गया है. छत्तीसगढ़ के गरीब परिवारों का प्रधानमंत्री आवास योजना बंद करके लाखों परिवारों से छत छीनने का काम कांग्रेस सरकार ने किया. केंद्र सरकार की अनेक योजनाओं को कांग्रेसी अपना बताकर वाहवाही लूट रहे हैं जबकि केंद्र सरकार की दी गई योजनाओं की राशि से राज्य सरकार अपनी वाहवाही लेकर काम चला रही है.