खाद के बाद अब डीजल के लिए तरस रहे अन्नदाता
पेट्रोल पम्प में डीजल लेने कर रहे इंतजार
सुरेश वर्मा
सत्यमेव न्यूज़ बाजार अतरिया. इन दिनों बाजार अतरिया क्षेत्र में किसानों को डीजल लेने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बाजार अतरिया में तीन पेट्रोल पम्प संचालित होने के बाद भी किसानों को पर्याप्त डीजल नहीं मिल पा रहा है. साहेब फ्यूल्स एचपीसीएल, अतरिया फ्यूल्स बीपीसीएल एवं महालक्ष्मी इंडियन आयल संचालित है जिसमें साहेब फ्यूल्स एवं अतरिया फ्यूल्स में डीजल आपूर्ति पूरी तरह से ढप है.
डीजल की सप्लाई नहीं होने से पेट्रोल पम्प संचालक भी परेशान हो रहे हैं. हालांकि आपातकालीन के लिये स्टॉक रखी गई है लेकिन किसानी कार्य के लिये किसानों को अधिक मात्रा में डीजल की आवश्यकता होती है ऐसे में उन्हें डीजल लेने घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है, कुछ किसान डीजल नहीं होने पर खाली हाथ वापस लौट रहे हैं तो कुछ लंबी दूरी तय कर खैरागढ़ तक पहुंच रहे हैं. एक अकेले महालक्ष्मी इंडियन ऑयल द्वारा रोजाना 12 हजार लीटर डीजल की आपूर्ति कृषकों को किया जा रहा है. महालक्ष्मी फ्यूल्स इंडियन ऑयल में डीजल लेने सुबह 6 बजे से ही किसानों का तांता लगा रहता है.
पेट्रोल पम्पों में एमरजेंसी के लिए 3 हजार लीटर स्टॉक में रखा जाना है लेकिन रोजाना महालक्ष्मी फ्यूल्स में एक टंकी डीजल कुछ घंटों में ही खत्म हो जा रहा है. पेट्रोल पम्प संचालकों का कहना है कि 3 से 4 टंकी डीजल के लिये एडवांस में पैसा जमा करने के बावजूद उन्हें डीजल नहीं मिल पा रहा है. देर रात तक मुश्किल से 12 हजार लीटर यानी एक टंकी डीजल ही मिल रहा है.
अन्य जिले के किसान भी पहुंच रहे हैं डीजल लेने
बाजार अतरिया राजनांदगांव जिले के अंतिम छोर में बसा है जिससे बेमेतरा एवं दुर्ग जिला भी लगा हुआ है. डीजल की किल् लत के बाद अतरिया में अन्य जिले के किसान भी डीजल लेने पहुंच रहे हैं. पास जिले के पेट्रोल पंप बंद होने की वजह से अधिक तादाद में आसपास जिले के कृषक रोजाना पहुंच रहे हैं वहीं राजधानी रायपुर से गुजरने वाली लांजी, बालाघाट, एमपी की ओर जाने वाली गाडिय़ां यहां डीजल डलाने रूकी रहती है.
डीजल की कालाबाजारी शुरू
खेती किसानी का सीजन लगते ही खाद की किल् लत के साथ अब किसानों को डीजल की किल् लत भी परेशान कर रही है. वर्तमान में बोनी का कार्य प्रारंभ होते ही डीजल की कमी से किसानों को जूझना पड़ रहा है. पेट्रोल पम्प में डीजल नहीं मिलने से अब क्षेत्र में डीजल की कालाबाजारी भी शुरू हो गई है. महंगे दामों में चोरी-छिपे डीजल की बिक्री की जा रही है. पेट्रोल पम्प में डीजल नहीं मिलने से कृषक इधर-उधर भटक रहे हैं और अन्य जिले से भी लोग डीजल लेने पहुंच रहे हैं.