खरसिया की लक्ष्मणी ने वर्मी कम्पोस्ट बेचकर बच्चों के लिये खरीदा कम्प्यूटर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर शेयर की जानकारी

सत्यमेव न्यूज/डेस्क. खरसिया के जोबी गांव की रहने वाली लक्ष्मणी राठिया ने वर्मी कम्पोस्ट खाद बेचकर अपने बच्चों के लिये कम्प्यूटर खरीदा है. प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर जानकारी शेयर की है कि लक्ष्मणी महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई है और गौठानों के माध्यम से गोबर खरीदकर महिला स्व.सहायता समूह की सदस्यों के साथ मिलकर उसका वर्मी कंपोस्ट खाद बनाती है.

इनके समूह ने 2 लाख 15 हजार रूपये का वर्मी कम्पोस्ट बेचा है जिससे प्राप्त हुई राशि से लक्ष्मणी ने अपने बच्चों के लिये कम्प्यूटर खरीदा है जिससे उनके बच्चें बेहतर शिक्षा अर्जित कर सके. ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिल रहा है जिससे आम नागरिकों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो रही है.

Exit mobile version