खमतराई के एकमात्र रंगमंच के सामने मैदान में पानी भरने से ग्रामीण परेशान

मैदान के समतलीकरण को लेकर पंचायत नहीं दे रहा ध्यान
मैदान में पानी भरने से बच्चों को खेल से होना पड़ रहा वंचित

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. ग्राम पंचायत दिलीपपुर के आश्रित ग्राम खमतराई में एकमात्र रंगमंच के सामने बने मैदान में पानी भरने के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चें खेलने के लिये तरस रहे हैं तथा मैदान में पानी भरे होने से कोई कार्यक्रम भी नहीं कराते बनता है। जानकारी अनुसार ग्राम खमतराई में बने रंगमंच के सामने मैदान को पंचायत के द्वारा समतल तो किया गया है परंतु यहां पर्याप्त मात्रा में मुरूम नहीं डालने तथा मैदान के दोनों ओर बनी सड़कें ऊंचा होने के कारण मैदान में गड्डा बना हुआ है और सड़क किनारे नाली ऊंचा होने से मैदान का पूरा पानी बाहर नहीं निकल पाता जिसके कारण मैदान में कीचड़ से सराबोर रहता है। बता दे कि गांव का बड़ा मैदान लगभग 2 किमी दूर है जिसके कारण छोटे बच्चें इसी मैदान में खेल-कूद करते हैं परंतु बारिश का पानी भरा होने के कारण अब बच्चों का खेलना भी बंद हो गया है, गांव में और कहीं जगह नहीं होने के कारण बच्चें खेलने के लिये तरस रहे हैं वहीं गांव के एकमात्र रंगमंच होने के कारण यहां विभिन्न कार्यक्रम कराये जाते हैं लेकिन मंच के सामने पानी भरे होने के कारण गांव में कोई कार्यक्रम भी नहीं हो पाता, ऐसे में ग्रामीणों द्वारा लगातार ग्राम पंचायत से मैदान के समतलीकरण को लेकर मांग की जा रही है परंतु पंचायत द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत के द्वारा मैदान का समतलीकरण नहीं किये जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।