खबर प्रकाशन के बाद जागा प्रशासन, क्षतिग्रस्त सड़क का हुआ जीर्णोद्धार

सत्यमेव न्यूज़ बाजार अतरिया. क्षेत्र में सड़कों की बदहाल स्थिति किसी से छिपी नहीं है, सड़कों के निर्माण के साथ ही गुणवत्ता को दरकिनार कर भ्रष्टाचार को अंजाम देना यह आज के दौर में निर्माण कार्यों की परंपरा बन गई है। ऐसे ही एक मामले में खबर प्रकाशन के बाद प्रशासन जागृत हुआ हैं और क्षतिग्रस्त सड़क का जीर्णोद्धार कराया गया हैं। ज्ञात हो कि 3 मई को हमारे प्रतिनिधि द्वारा खबर प्रकाशित किया था कि “सोनपुरी से भीमपुरी सड़क चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट” खबर के मुताबिक महीने भर में ही 2 करोड़ की नई नवेली सड़क ने दम तोड़ दिया हैं। अब खबर प्रकाशन के बाद विभाग हरकत में आया हैं और विभाग ने क्षतिग्रस्त हुये सड़क का मरम्मत कार्य कर सुधार किया है। गौरतलब हैं कि खैरागढ़ ब्लाक के ग्राम सोनपुरी से भीमपुरी तक बने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना महिने भर में ही दम तोड़ तोड़ दिया था. जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
1 करोड़ 84 लाख 18 हजार की लागत से बनी हैं सड़क
ग्राम सोनपुरी से भीमपुरी तक बने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की यह सड़क 184.18 लाख रूपये की लागत से बनी हैं लेकिन चलने लायक नहीं थी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत 4 किलोमीटर तक पक्की सड़क का निर्माण किया गया है जो सड़क भारी वाहन चलने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था। विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का कहना है कि सड़क निर्माण होते ही सोनपुरी के मुख्य द्वार पर धान मंडी होने के कारण वहा से लगातार ट्रांसपोर्ट की गाड़िया चली है। भारी वाहन का लगातार चलने से सड़क डेमेज हो गया था। सड़क के सुधार कार्य होने के बाद ग्रामीणों ने जनहित में लगातार लोगों की आवाज बनने धन्यवाद ज्ञापित किया है।