क्या आप जानते हैं एशिया का सबसे अमीर गांव भारत में ही है, पर शायद ही कोई बता पाएगा नाम
एशिया का सबसे अमीर गांव है भारत में, यहां 7000 करोड़ रुपए है जमा
सत्यमेव न्यूज़ नई दिल्ली. एशिया के सबसे अमीर गांव के रूप में भारत के गुजरात राज्य में मौजूद कच्छ जिले का मदापार गांव लिस्ट किया गया है। इस गांव में लगभग 17 बैंक हैं जो 7,600 परिवारों को सेवा देते हैं। इन बैंकों में ग्रामीणों ने इतना पैसा जमा किया है कि ये एशिया का सबसे अमीर गांव बन गया। ग्रामीणों ने लगभग 7,000 करोड़ रुपए की बैंक में जमा किए हैं, ये लोग पर्याप्त धन बचाने और निवेश करने के लिए भी जाने जाते हैं। इससे भी दिलचस्प बात यह है कि इस छोटे से गांव के कई लोग इस समय विदेश में रहते हैं। ऐसे में वे वहां जो पैसा कमाते हैं उसका एक बड़ा हिस्सा गांव के ही बैंक में जमा करते हैं।
अप्रवासी भारतीय भेजते हैं पैसा
गांव में ज्यादातर लोगों ने पहले ही करीब 22 लाख रुपए फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा कर रखे हैं। ग्रामीण आर्थिक रूप से स्वतंत्र और सुरक्षित बनने पर खूब ध्यान देते हैं और यही कारण है कि वे कई सालों में इतना पैसा बचा चुके हैं। मदापार गांव की समृद्धि का एक बड़ा कारण यहां के अप्रवासी भारतीय हैं, जो ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, ब्रिटेन और अफ्रीकी देशों में चले गए हैं। इनमें से लगभग सभी एनआरआई या अप्रवासी अलग-अलग नौकरियों, निर्माण सेक्टर और बिजनेस में शामिल हैं। अपनी मातृभूमि से बहुत दूर रहने के बावजूद, वे नियमित रूप से पर्याप्त मात्रा में धन अपने गांव भेजते हैं। वे स्थानीय बैंकों और डाकघरों में पैसा भेजते हैं और उनकी इस आदत ने पूरे गांव
इस गांव में है 17 बैंक
फिलहाल एक्सिस, एचडीएफसी जैसे 17 बैंक हैं। इस बड़ी धनराशि से गांव की बुनियादी जरूरतों के विकास में भी काफी मदद मिली है। अन्य गांवों के विपरीत, मदापार में अच्छी सड़कें, साफ पानी, पार्क और साफ-सफाई है। स्कूल, मंदिर और कम्युनिटी प्लेसेज ने ग्रामीणों की जिंदगी को आसान और बेहतर बनाया है।