कोटवार की हरकतों से परेशान ग्रामीण पहुंचे एसडीएम कार्यालय, कोटवार को हटाने सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों का आरोप कोटवार ने एक बच्चे को बेदम पीटा
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ग्राम पंचायत कटंगी कला के कोटवार की हरकतों से परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर कोटवार को हटाने की मांग की है. एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में सरपंच तुलाराम साहू सहित ग्रामीण एनकराम, पुरण राम, उत्तरा, पुनेलाल सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि कोटवार रेवादास ग्रामीणों के साथ गाली गलौच तथा मारपीट करता है. इश्तेहार के नाम पर ग्रामवासियों से पैसों की भी मांग करता है. दीपावली के कुछ दिन बाद कोटवार ने गांव के ही एक बच् चे की बेदम पीटाई कर दी जिसके बाद आपसी सुलह के लिये गांव में बैठक की गई थी जहां ग्रामीणों द्वारा कोटवार को समझाईश दी गई थी लेकिन कोटवार ने उल्टा सरपंच सहित कुछ ग्रामीणों के खिलाफ पैसों की मांग करने को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है.
ग्रामीणों ने कहा कि यदि कोटवार रेवादास को नहीं हटाया गया तो इससे गांव का माहौल खराब होगा. ज्ञापन में ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुये कहा है कि यदि मामले का जल्द निराकरण नहीं किया गया तो 15 दिन के बाद ग्रामीणों द्वारा कलेक्ट्रेट का घेराव किया जायेगा. बता दे कि झूठी शिकायत को लेकर ग्रामीण थाना भी पहुंचे थे जहां थाना प्रभारी राजेश साहू ने ग्रामीणों को समझाईश देकर वापस भेजा.
ग्राम कटंगीकला से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कोटवार को हटाने की मांग लेकर पहुंचे थे, आवेदन ले लिया गया है, नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी.