केसरवानी वैश्य समाज ने गोपीनाथ मंदिर प्रांगण में किया पौधारोपण
सावन महोत्सव के तहत हुआ आयोजन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. केसरवानी वैश्य समाज के द्वारा सावन महोत्सव कार्यक्रम के तहत गोपीनाथ मंदिर प्रांगण में पौधारोपण किया गया. इस दौरान समाज के सदस्यों द्वारा बादाम, नीम, बेल, आंवला, जाम सहित विभिन्न प्रजाति के फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण कर पौधों को संरक्षित करने का संकल्प लिया. पौधारोपण पश्चात समाज के बालकृष्ण गुप्ता ने कहा कि विभिन्न प्रकार के पौधों के रोपण से पूरे वातावरण पर प्रभाव पड़ता है जिससे व्यक्ति को ऑक्सीजन मिलता है और तापमान संतुलित रहता है. अनुज गुप्ता ने कहा कि हर वर्ष की भांति समाज के द्वारा सावन-भादो माह में पौधारोपण कर उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया जाता है जो प्रकृति संरक्षण के लिये महत्वपूर्ण कार्य है.
वैश्य समाज के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये वैश्य समाज द्वारा पौधारोपण कार्य निरंतर जारी रखने की बात कही. कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष राकेश गुप्ता सहित बालकृष्ण गुप्ता, संतोष गुप्ता, मुकेश गुप्ता, अनुज गुप्ता, विकेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, सुरेश गुप्ता, अभिषेक गुप्ता व धर्मेश गुप्ता सहित समाज के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे.