केन्द्र सरकार के दबावपूर्ण कार्यवाही का कांग्रेसियों ने किया विरोध
कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. केन्द्र सरकार के दबावपूर्ण कार्यवाही का विरोध जताते हुये खैरागढ़ के कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कांग्रेसियों ने बताया है कि वर्तमान केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा राजनैतिक द्वेषवश सत्ता के ताकत का दुरूपयोग करते हुये केन्द्रीय एजेन्सियों यथा प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई. आयकर सहित विभिन्न संवैधानिक संस्थाओं के माध्यम से प्रमुख विपक्षी दल के नेताओं के विरूद्ध असंवैधानिक रूप से दबावपूर्वक कार्यवाही करते हुये डराने व दबाने का प्रयास किया जा रहा है जिसका हम कांग्रेसी कड़े शब्दों में विरोध करते हैं. पिछले तीन दिनों से केन्द्र सरकार ने पार्टी पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं को कार्यालय में प्रवेश की अनुमति के बिना अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय को किले के रूप में बदल दिया है. पुलिस, नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ बेरहमी के साथ मारपीट कर रही है. उन्होंने कहा कि सत्य की इस लड़ाई के लिये सत्याग्रह, शांतिपूर्ण प्रदर्शन और एकजुटता को कुचलने के लिये केन्द्र सरकार क्रूरतापूर्वक बल का प्रयोग कर रही है.
कांग्रेसियों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि देश में लोकतांत्रिक व प्रजातांत्रिक व्यवस्था को बनाये रखने के लिये इस प्रकार दबावपूर्वक कार्यवाही पर रोक लगाया जाये तथा एआईसीसी मुख्यालय में घटित उक्त मामले को संज्ञान में लेकर प्रकरण पर हस्तक्षेप करते हुये केन्द्र सरकार को इस पर तत्काल रोक लगाये जाने के लिये समुचित निर्देश प्रदान किया जाये. इस दौरान पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, शहर अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, ब्लॉक अध्यक्ष आकाशदीप सिंह, पार्षद दीपक देवांगन, एल्डरमेन सुरेन्द्र सोलंकी व भरत चंद्राकर, कांग्रेस नेता कपिनाथ महोबिया, पलाश सिंह, समीर कुरैशी व कन्हैया रजक सहित कांग्रेसी मौजूद थे.