केन्द्रीय विद्यालय में हुआ एनसीसी का वार्षिक निरीक्षण
कर्नल तुषार उपासनी ने किया गतिविधियों का निरीक्षण
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. केन्द्रीय विद्यालय खैरागढ़ में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) का वार्षिक निरीक्षण कार्य संपन्न हुआ. निरीक्षण कार्य के लिये छग घुड़सवार रेजिमेंट एनसीसी अंजोरा दुर्ग के कमान अधिकारी कर्नल तुषार उपासनी उपस्थित हुये और उन्होंने विद्यालय में एनसीसी की गतिविधियों का निरीक्षण किया. परंपरानुसार सर्वप्रथम विद्यालय के कैडेट्स द्वारा कमान अधिकारी का स्वागत किया गया. इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य एसआर कुजूर द्वारा विद्यालय में एनसीसी के अंतर्गत कराई जा रही गतिविधियों की सारगर्भित जानकारी दी गई. निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान कैडेट्स को संबोधित करते हुये कर्नल तुषार उपासनी ने छात्रों के हौसला अफजाई करते हुये विद्यालय में एनसीसी को उच् च स्तर पर पहुंचाने संकल्प दिलाया. कर्नल श्री उपासनी ने इस दौरान कैडेट तनिषा वैष्णव को बेस्ट कैडेट का प्रमाण पत्र, चेक सहित स्मृति चिन्ह प्रदान किया. प्राचार्य श्री कुजूर ने कैडेट तनिषा को बधाई देते हुये बताया कि देश की रक्षा के लिये एनसीसी की भूमिका महत्वपूर्ण रही है. इस दौरान कर्नल सहित प्राचार्य व छात्रों ने विद्यालय परिसर में फलदार व छायादार पौधों का रोपण भी किया. समापन अवसर पर शिक्षक लोकेश कुमार ने आभार व्यक्त किया. इस दौरान अंजोरा से पहुंचे कार्यालय सहायक शिव दयाल साहू, केयर टेकर निमेश कुमार, गरिमा द्विवेदी, डॉ.अमरनाथ पाठक, सुधाकर नंदनवार, लोकेश कुमार, दीप्ति शर्मा, नसीम खान सहित विद्यालय के सभी एनसीसी कैडेट्स पूरे अनुशासन के साथ उपस्थित रहे.