केन्द्रीय विद्यालय में युवा संसद का हुआ आयोजन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. केन्द्रीय विद्यालय खैरागढ़ में मंगलवार 15 नवम्बर को युवा संसद का आयोजन किया गया जहां छात्र-छात्राओं ने अपने अभिनय से देश की संसदीय कार्यप्रणाली को जीवंत किया. सामाजिक विज्ञान के शिक्षक अरविंद कुमार के दिशा-निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में युवा संसद की अध्यक्षता कर रही छात्रा वैष्णवी कश्यप ने आदर्श संसद के संचालन का मानदंड प्रस्तुत किया वहीं विपक्ष नेता की भूमिका में संस्कृति यादव एवं वैष्णवी सिन्हा ने सत्ता पक्ष की विभिन्न योजनाओं को लेकर प्रश्न किये.
अधिकांश प्रश्न कृषि कानून निरस्त विधेयक, व्यक्तियों की तस्करी (रोकथाम, संरक्षण और पुनर्वास) विधेयक, क्रिप्टोकरेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी बिल पर किये, इसलिये सबसे अधिक प्रश्नों के उत्तर कृषि मंत्री खेमेश साहू, स्वास्थ्य मंत्री वैभव चोपड़ा एवं वित्त मंत्री आदर्श जंघेल ने दिये. प्रधानमंत्री की भूमिका आस्था गुप्ता ने निभाई. इस दौरान श्रेष्ठतम प्रस्तुति देने वाले छात्र वैष्णवी कश्यप, आदर्श जंघेल एवं आस्था गुप्ता को विद्यालय के प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया. प्राचार्य एसआर कुजूर ने बताया कि युवा संसद छात्रों में लोकतंत्र की व्यवहारिक समझ विकसित करने का सशक्त माध्यम है. इससे छात्रों को संसदीय कार्य-प्रणाली, बिल प्रस्ताव व पारित होना एवं कानून बनना आदि को नजदीक से समझने में आसानी होगी. कार्यक्रम का संचालन व आभार लोकेश कुमार ने किया. इस अवसर पर शिक्षक हितेश शर्मा, शुभम यादव सहित विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे.