केन्द्रीय विद्यालय में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर संपन्न

प्रशिक्षकों ने स्काउटिंग के इतिहास की दी जानकारी
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. केन्द्रीय विद्यालय में तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड शिविर का आयोजन संपन्न हुआ. शिविर का शुभारंभ गुरूवार 8 सितंबर को किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में जिला मुख्य आयुक्त स्काउट एसआर कुजूर, शिविर समन्वयक श्रीमती केवी साईलीला, कैम्प एलओसी श्रीमती ममता गुप्ता एवं हरिश्चन्द्र हरिजन ने किया. इस दौरान केवि खैरागढ़ के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई. शिविर में केवि राजनांदगांव, केवि दुर्ग, केवि सीआईएसएफ भिलाई, केवि बीएमवाई भिलाई, केवि सीआईएसएफ उतई, केवि डोंगरगढ़ एवं केवि कवर्धा से कुल 43 गाइड्स एवं 45 स्काउट्स ने हिस्सा लिया था. प्रशिक्षण अधिकारियों ने स्काउट्स एंड गाइड शिविर के पहले दिन नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत व शिष्टाचार के साथ ही स्काउटिंग के इतिहास की जानकारी दी. जिला आयुक्त स्काउट एसआर कुजूर ने शिविर का हमारे जीवन में महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रत्येक स्थान पर व्यक्ति सेवा कार्य करके स्वयं को अनैतिक कार्यों से विमुख रखते हुए समाज सेवा कर सकता है. विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तत्पर रहना चाहिए. इस अवसर पर सभी विद्यालयों से आए हुए अनुरक्षकों के साथ केवि खैरागढ़ के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.