केन्द्रीय विद्यालय के कक्षा 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को कक्षा 12वीं व 10वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा की है. सीबीएसई द्वारा बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिये घोषित परीक्षा परिणामों में केंद्रीय विद्यालय खैरागढ़ के विद्यार्थियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये विद्यालय को गौरवान्वित किया. शुक्रवार को जारी बोर्ड परीक्षा परिणाम में केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 10वीं की परीक्षा में 100 प्रतिशत तथा 12वीं में कुल 82 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुये हैं. विज्ञान वर्ग में रूपम साहू ने 93.2 प्रतिशत, गौरव गहरवार ने 92.6 प्रतिशत, पंकज जंघेल ने 90 प्रतिशत, वाणिज्य वर्ग में अंजलि साहू ने 79.8 प्रतिशत, विवेक कुमार जंघेल ने 77.6 प्रतिशत तथा आर्यन सिरमौर ने 77.2 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं वहीं कक्षा दसवीं में गौरव फोटानी ने 90 प्रतिशत, वैभव चोपड़ा ने 89 प्रतिशत तथा टिकेंद्र कुमार नेताम ने 88.8 प्रतिशत अंकों के साथ सफलता हासिल की है. विद्यार्थियों की सफलता पर प्राचार्य एसआर कुजूर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये सभी मेधावी छात्रों, उनके अभिभावकों तथा सभी विषयाध्यापकों को हार्दिक बधाई दी और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने बताया कि विद्यालय का श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम शिक्षकों व बच् चों के अथक परिश्रम को दर्शाता है, शिक्षकों ने अथक परिश्रम से छात्रों को उनके लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित करने का कार्य किया है. सीबीएसई द्वारा विद्यार्थियों की मार्कशीट डिजी लॉकर ऐप पर भी उपलब्ध करा दी है.