केंद्रीय विद्यालय में राजभाषा सम्मेलन और हिंदी परिचर्चा के साथ हिंदी पखवाड़े का समापन

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय खैरागढ़ में 26 सितंबर को हिंदी पखवाड़े का समापन राजभाषा सम्मेलन एवं ऑनलाइन हिंदी परिचर्चा के साथ हुआ। कामकाज और अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम हिंदी भाषा विषय पर आयोजित इस परिचर्चा में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति राजनांदगांव के केंद्र सरकार के अधिकारियों, कार्मिकों और विद्यालयों के शिक्षकों ने सहभागिता दी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुनीष शर्मा (अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति एवं प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा राजनांदगांव) ने कहा कि हिंदी केवल अभिव्यक्ति की ही नहीं, बल्कि कार्यालयीन कामकाज की भी सरल और सशक्त भाषा है। विशिष्ट अतिथि सुदीपा राय सचिव, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति ने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अंजय कुमार ने कहा कि कामकाज और अभिव्यक्ति दोनों में हिंदी को अपनाने से सांस्कृतिक पहचान मजबूत होगी और भाषा विश्व मंच पर सशक्त रूप से उभरेगी। समापन कार्यक्रम का संचालन डॉ.योगेंद्र पांडेय एवं सुश्री गीतांजली ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ.पांडेय ने किया।हिंदी पखवाड़े के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएँ भी आयोजित हुई। भाषण प्रतियोगिता, काव्य पाठ, सुलेख, चित्र वर्णन और कहानी लेखन में विद्यार्थी व शिक्षक वर्ग ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसमें अनुभूति श्रीवास्तव, ईशा वर्मा, वीणा धुर्वे, मान्यता साहू, नेहा वर्मा, खुशी सिन्हा, गौरांग निनावे, चंचल वर्मा, आशिया धुर्वे, हर्ष शिववंशी, स्वरा वर्मा, टूभ्या साहू, पूर्वी जंघेल सहित कई प्रतिभागियों ने विभिन्न वर्गों में स्थान प्राप्त किया। कार्यालयीन कार्य में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए हिंदी कार्यशाला एवं राजभाषा पुस्तक प्रदर्शनी भी आयोजित हुई। समापन अवसर पर प्रार्थना सभा में विशेष कार्यक्रम रखा गया जिसमें छात्रा ट्विंकल साहू ने हिंदी पर कविता प्रस्तुत की। प्राचार्य अंजय कुमार ने सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और सहयोगियों की सराहना करते हुए हिंदी के निरंतर संवर्धन का आह्वान किया।