केंद्रीय विद्यालय में मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और शास्त्री जयंती
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय खैरागढ़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में उनके प्रिय भजन “रघुपति राघव राजा राम” और नरसी मेहता के प्रसिद्ध भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए जे का समूह गायन हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से प्राचार्य अंजय कुमार, शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शास्त्री जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। प्राचार्य अंजय कुमार ने सभी से महात्मा गांधी के जीवन आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। शिक्षक डॉ.योगेंद्र पांडेय, अम्बरीष शुक्ल, सुदीप आर्य और पुस्तकाध्यक्ष विवेकानंद सरकार ने राष्ट्र निर्माण में महात्मा गांधी के योगदान पर छात्रों के बीच अपने सारगर्भित विचार रखे। स्काउट गाइड विभाग की ओर से शिक्षक घनश्याम गिरिया एवं सौरभ कुमार ने गांधी जयंती के अवसर पर विद्यालय के स्काउट गाइड विभाग द्वारा आयोजित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर सर्वधर्म समभाव पर आधारित भजनों का भी गायन हुआ। आयोजन में शिक्षिका श्रीमती सिमरन समेत विद्यालय के अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।