कृषि अधिकारियों ने किया कृषि केन्द्रों का निरीक्षण
निर्मल कृषि केन्द्र को थमाया कारण बताओ नोटिस
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. किसानी कार्य शुरू होने के बाद कृषि केन्द्रों में कालाबाजारी पर लगाम लगाने कृषि अधिकारियों ने निरीक्षण किया. बुधवार 6 जुलाई को जिला कार्यालय राजनांदगांव के आदान सामग्री उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक निरीक्षण टीम तथा विकासखंड खैरागढ़ के उर्वरक बीज एवं कीटनाशक निरीक्षक के संयुक्त तत्वाधान में खैरागढ़ ब्लॉक के निजी कृषि केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें राजनांदगांव से सहायक संचालक कृषि टीकम सिंह ठाकुर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एनके टेम्भरे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भारत भूषण देवांगन, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी लेखेश्वर तिवारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी खैरागढ़ अनिमेश गावड़े व बीटीएम खैरागढ़ तेजराम वर्मा उपस्थित रहे. सर्वप्रथम अधिकारी मेसर्स निर्मल कृषि केन्द्र ढिमरीन कुंआ पहुंचे जहां निरीक्षण के दौरान पीओएस मशीन के स्कंध एवं स्टॉक पंजी के स्कंध में अंतर पाये जाने पर दुकान संचालक को कारण बताओ नोटिस दिया गया. इसके साथ ही अधिकारियों ने मेसर्स महामाया कृषि केन्द्र व मेसर्स गुलाब एग्रो एंजेसी खैरागढ़ का भी निरीक्षण किया जहां बेहतर व्यवस्था मिली.