कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा से जोड़ें- कलेक्टर
फसल बीमा के जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति की हुई बैठक
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा के जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति की बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। बैठक में कृषि उद्यानिकी, राजस्व, बैंक, सहकारिता विभाग एवं बीमा कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहें। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि 2024-25 में जिले के शत् प्रतिशत किसानों का फसल बीमा करावाएं ताकि मौसम की अनिश्चिताओं से फसल नुकसान की स्थिति में किसानों को लाभ प्राप्त हो सके। इसके लिए उन्होंने ग्रामों में मुनादी कराने तथा सेवा सहकारी समितियों में प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए वहीं योजना के अंतर्गत न्यूनतम प्रिमियम राशि से फसलों को नुकसान होने वाली भरपाई से किसानों को अवगत कराते हुये अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2024 तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल करें। कलेक्टर श्री वर्मा ने बीमा कंपनी प्रतिनिधि आशुतोष को विगत वर्षों के लंबित बीमा दावा राशि का तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिये। बैठक में उपस्थित कृषक प्रतिनिधि बिशेसर साहू द्वारा उद्यानिकी फसलों में विगत वर्षों में किये गये बीमा दावा निर्धारण एवं भुगतान की यथास्थिति बारे में बताया गया कि उद्यानिकी फसलों के दावा निर्धारण के लिये स्थापित वेदर स्टेशन खराब स्थिति में है जिसके कारण बीमा दावा राशि का सही निर्धारण नहीं हो पा रहा है। मामले में कलेक्टर ने टीम गठित कर जांच करने एवं प्रतिवेदन प्रेषित करने तथा खराब वेदर मशीनों को समयावधि में सुधार कराने के निर्देश दियेे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, कृषि उपसंचालक राजकुमार सोलंकी, उद्यानिकी उपसंचालक रविन्द्र कुमार मेहरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।