Advertisement
KCG

कुलपति ममता चंद्राकर को हटाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठा शिक्षक

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. संगीत, कला व ललित कला के लिए समर्पित खैरागढ़ के इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति मोक्षदा (ममता) चंद्राकर के खिलाफ राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत शिक्षक ने मोर्चा खोल दिया है। खैरागढ़ के अंबेडकर चौक स्थित धरना स्थल पर ममता चंद्राकर को हटाने की मांग को लेकर सेवानिवृत्त शिक्षक बीआर यादव अनशन पर बैठ गये। अनशन पर बैठे सेवानिवृत्त शिक्षक श्री यादव ने बताया कि इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय का नाम विश्व विख्यात है मोक्षदा ममता चंद्राकर के कार्यकाल में विश्वविद्यालय की रेटिंग गिर गई। उन्होंने कहा कि मोक्षदा चंद्राकर की नियुक्ति असंवैधानिक है और उनका कार्यकाल 2 दिसंबर 2023 को खत्म हो चुका है फिर भी वे अब तक विश्वविद्यालय के कुलपति के पद पर कैसे बनी हुई है उन्होंने कहा कि जब तक मोक्षदा ममता चंद्राकर को हटाये जाने की मांग पर संतोषजनक जवाब नही मिलता तब तक उनका अनशन जारी रहेगा। बता दें कि मोक्षदा ममता चंद्राकर के इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की उपकुलपति के कार्यकाल के दौरान कई बार विवाद की स्थिति निर्मित होती रही है विधानसभा चुनाव के पूर्व रायपुर में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय का ऑफ कैम्पस खोले जाने की तैयारी हो जाने के बाद खैरागढ़ वासियों के द्धारा जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया था अब इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में मोक्षदा ममता चंद्राकर की नियुक्ति को असंवैधानिक बताते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक बी आर यादव ने मोर्चा खोल दिया है जिसके चलते फिर एक बार मोक्षदा चंद्राकर सुर्खियों में है।

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page