कुलपति के निरीक्षण के दौरान नींद भांजते मिले सुरक्षा गार्ड

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है। शुक्रवार देर रात 1 बजे विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.लवली शर्मा ने औचक रात्रि निरीक्षण किया, जहां सुरक्षा में तैनात कर्मचारी गहरी नींद में सोते पाए गए। कुलपति ने अपने कार्यकाल के पिछले तीन महीनों में यह चौथा रात्रि निरीक्षण किया। कभी रात 1 बजे, कभी 2 बजे और कभी 2:30 बजे कैम्पस में निरीक्षण के दौरान कुलपति स्वयं मौके पर जाकर विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेती रही हैं। ताजा निरीक्षण में सामने आई लापरवाही एक सुरक्षा गार्ड बेंच पर सोता मिला, दूसरा गार्ड टेबल पर नींद में था, तीसरा गार्ड गेस्ट हाउस के कमरे में बाकायदा गद्दा बिछाकर और कंबल ओढ़कर सो रहा था पूछताछ में एक कर्मचारी ने चोट लगने का बहाना बनाया लेकिन कुलपति ने जब सवाल किया कि चोट के बावजूद नंगे पैर कैसे चल रहे हो तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया एक अन्य कर्मचारी जो गेस्ट हाउस के कमरे में कम्बल ओढ़े सो रहा था ने कहा कि मोबाइल चार्ज करने आया था पर उसकी बातों में सच्चाई नहीं दिखी जिसके बाद कुलपति शर्मा ने सख्त लहजे में कहा कि कार्य में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कर्मचारियों को ईमानदारी और सजगता से कार्य करना होगा। कुलपति ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विश्वविद्यालय को ऊँचाइयों तक ले जाने की उनकी सोच तभी संभव होगी जब प्रत्येक कर्मचारी अपने दायित्वों का ईमानदारी से पालन करेगा और चेतावनी दी कि जो कर्मचारी अपने कार्य के प्रति लापरवाह पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी और उसके जिम्मेदार वे स्वयं होंगे, न कि विश्वविद्यालय प्रशासन।