Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
अपराध

कुम्ही हत्याकांड का खुलासा: बीमा के लाखों रूपयों के लालच में ममेरे भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर कर दी हत्या

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़ . तीन दिन पहले कुम्ही में हुये युवक के संदेहास्पद मौत का खुलासा हो गया हैं, सगे ममेरे भाई ने बीमा के रूपयों के लालच में इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार बीमा के लाखों रूपयों के लालच में मृतक के सगे ममेरे भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया था लेकिन कहते हैं ना कि पुलिस कातिल तक पहुंची ही जाती है और इस हत्याकांड में भी ऐसा ही हुआ, आरोपीगण पकड़े गये। खैरागढ़ पुलिस ने इस अंधे हत्याकांड के खुलासे के लिए एफएसएल युनिट एवं डॉग स्क्वाड की टीम से भी मदद ली थी। ज्ञात हो कि बीते शनिवार 11 मई को डोंगरगढ़ से खैरागढ़ मार्ग में ग्राम कुम्ही के पास युवक का अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया था. पुलिस को जानकारी होने पर थाना खैरागढ़ स्टाफ द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर पहले तो मृतक के पहचान के लिये विभिन्न माध्यमों से प्रयास किया गया. मृतक की पहचान उत्तम जंघेल पिता अमृत लाल जंघेल निवासी आमाघाटकादा थाना छुईखदान के रूप में हुई, फिर मृतक के परिजनों को सूचना देकर मौके पर तलब किया गया. मृतक की मृत्यु संदिग्ध होने से मौके पर एफएसएल युनिट एवं डॉग स्क्वाड को बुलाकर बारीकी से घटना स्थल, मृतक के शव का निरीक्षण एवं साक्ष्य एकत्रित किया गया परिजनों की उपस्थिति में मृतक के शव का पंचनामा कार्यवाही उपरांत पीएम कराया गया. शार्ट पीएम रिपोर्ट में युवक की मौत गला दबाकर हत्या करना पाया गया, जिसके बाद अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 पंजीबद्व कर विवेचना शुरू की गई।

पुलिस विवेचना में कुछ चौंकाने वाली बात पता चली। हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस ने सैंकड़ो सीसीटीव्ही फुटेज चेक कर एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर जानकारी जुटाई। पुलिस को पता कि मृतक के नाम पर कुछ माह पहले हार्वेस्टर वाहन एवं एक स्कार्पियों एन वाहन खरीदी गई है जो मृतक के मामा के लड़के हेमंत ढेकवार पिता स्व.भैयालाल ढेकवार उम्र 38 साल निवासी महाराजीटोला, कहाली थाना साल्हेकसा जिला गोंदिया के पास हैं। मृतक के उक्त दोनों वाहन होने की सूचना पर खैरागढ़ पुलिस महाराष्ट्र जा पहुँची और हेमेंत ढेकवार के गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखकर जानकारी खंगाली गई।

संदेह के आधार पर हेमंत को हिरासत में लेकर पुलिस ने बारीकी के साथ वैज्ञानिक पद्धति से पूछताछ की तब आरोपी हेमन्त ने बताया कि उसने मृतक उत्तम जंघेल के नाम पर एक स्कार्पियों वाहन माह जनवरी 2024 में एवं एक हार्वेस्टर वाहन माह फरवरी 2024 में क्रय कर दोनों वाहनों में करीब 30 लाख का फायनेंस करवाया था, साथ ही उक्त फायनेंस रकम का इन्श्योरेंस कराया था जिससे यदि फायनेंस अवधि में उत्तम जंघेल की मृत्यु या कोई दुर्घटना हो जाता है तो उसके नाम पर लिये गये सारे लोन की रकम इन्श्योंरेंस कंपनी द्वारा भुगतान किया जाता.

आरोपी हेमंत द्वारा मृतक उत्तम जंघेल का भारतीय जीवन बीमा निगम से 40 लाख का दुर्घटना बीमा एवं एक्सीस बैंक आमगांव से 40 लाख का दुर्घटना बीमा कराया था जिसके किश्तों का भुगतान वह स्वयं करता था। उक्त बीमा रकम के लालच में आकर शुक्रवार को आरोपी ने योजना के मुताबिक उत्तम को कार दिलाने के नाम पर फोन कर डोंगरगढ़ बुलाया और अपने साथी सुरेश कुमार मच्छिरके पिता डोमन लाल मच्छिरके उम्र 55 साल निवासी कंवराबंध एवं प्रेमचंद लिलहरे पिता गजलाल लिलहरे उम्र 52 साल निवासी खेड़ेपार दोनो थाना साल्हेकसा महाराष्ट्र को बीमा की रकम मिलने पर पैसे देने की बात कहकर अपने साथ शामिल कर लिया.

तीनों आरोपियों ने योजना के मुताबिक मृतक उत्तम जंघेल के नाम पर लिये गये स्कार्पियों वाहन में बैठकर डोंगरगढ़ आये और साथ में मृतक उत्तम जंघेल को गाड़ी में बैठाकर शराब भट्ठी से शराब खरीदवाकर उत्तम को शराब पिलाये और मृतक के पास उसके पिता का मोबाईल फोन होने से आरोपियों ने योजना के मुताबिक मृतक उत्तम जंघेल के परिचित के यहां ग्राम अतरिया मे उसके पास रखें पिता के मोबाईल को रखवा दिया फिर अपने षड़यंत्र के मुताबिक तीनों आरोपी मृतक को गाड़ी में बैठाकर खैरागढ़ होते हुये गातापार जंगल थाना से आगे ले जाकर सुनसान सड़क किनारे हेमंत और उसके दोनों साथियों ने मिलकर गमछे से उत्तम का गला घोटकर हत्या कर दी और घटना को सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए मृतक के शव को गाड़ी में डालकर कुम्ही डोंगरगढ़ मार्ग पर लाकर रख दिया। आरोपी हेमंत ने मृतक के शव के ऊपर दो बार स्कार्पियों वाहन चढ़ाकर मृतक की मृत्यु सड़क दुर्घटना होने का स्वरूप देकर उसी वाहन से वापस अपने घर महाराष्ट्र लौट गये. प्रकरण में आरोपियों के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गमछा घाघरा पुल से एवं घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों वाहन आरोपी हेमंत से जप्त किया गया है वहीं आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नवयुवक के अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाने में थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक प्रतिभा लहरे, साइबर सेल प्रभारी अनिल शर्मा, निरीक्षक शक्ति सिंह, उप निरीक्षक बिलकीस खान, बिरेन्द्र चंद्राकर, सहायक उप पुलिस निरीक्षक टैलेश सिंह, प्रधान आरक्षक कमलेश श्रीवास्तव, आरक्षक चन्द्रविजय सिंह, त्रिभुुवन यदु, जयपाल कैवर्त, कमलकांत साहू, सत्यनारायण साहू, अख्तर मिर्जा की अहम भूमिका रही है. वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पूरी विवेचना टीम को नगद पुरूस्कार से पुरस्कृत करने घोषणा की गई है.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page