कुपोषण मुक्ति: जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में मनाया जाएगा वजन त्यौहार
23 सितंबर तक आयोजन करने कलेक्टर ने जारी किया निर्देश
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. कुपोषण मुक्ति के लिए जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार मनाया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने निर्देश जारी कर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 12 सितंबर से 23 सितंबर तक वजन त्यौहार का आयोजन करने कहा हैं। गौरतलब है कि उम्र के अनुसार बच्चों का वजन लेने पर पोषण स्तर की जानकारी प्राप्त होती है। वजन त्यौहार आयोजन के उद्देश्य निम्नानुसार पूरे राज्य में जन-जन को कुपोषण के प्रति जागरूक करना है वहीं प्रत्येक परिवार को उनके बच्चों की सही पोषण स्थिति से अवगत कराते हुए प्रत्येक गांव में कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की सही स्थिति का पता लगाना है साथ ही कुपोषण की सही स्थिति को जानकर प्रत्येक बच्चे की जानकारी सॉफ्टवेयर में दर्ज कर राज्य में कुपोषित बच्चों की स्थिति का डाटाबेस तैयार कर और कुपोषण विषय पर जन जागरूकता में वृद्धि लाना है। इसी तरह राज्य के प्रत्येक केन्द्र, ग्राम पंचायत, विकासखंड में पृथक-पृथक कुपोषण की वर्तमान स्थिति की जानकारी तैयार करते हुए कुपोषण कम करने की कार्ययोजना तैयार किया जाना है साथ ही स्थान विशेष, वर्गों में कुपोषण की पहचान करना जिससे यह भी स्पष्ट हो सके कि किन स्थानों पर और किन कारणों से कुपोषण अधिक है ताकि उनके लिए और विशेष योजना बना सकेंगे। वहीं कुपोषण की रोकथाम के लिए संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये बेसलाईन सर्वे एवं लक्षित बच्चों का चिन्हांकन करना है।