अपने बच्चों को संस्कारवान बनाए- यशोदा
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. प्राथमिक शाला कुटेलीखुर्द में 11.20 लाख की लागत से निर्मित अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस दौरान दुबेलिया तेली समाज ब्लॉक इकाई छुईखदान ने प्रतिभावान छात्र एवं छात्रों का सम्मान किया एवं रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ कर्मा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। स्वागत के बाद समाज के प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को मैडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती वर्मा ने कहा कि प्रतिभाओं को सम्मानित करने से उत्साह में वृध्दि होती है। बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ उन्हे अच्छे संस्कार देकर बेहतर नागरिक बनाना जरूरी है। उन्होंने कुटेलीखुर्द में मंच निर्माण के लिए 1.50 लाख देने की घोषणा की। इस दौरान कांग्रेस नेता नीलांबर वर्मा, जिला युका अध्यक्ष गुलशन तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष रामकुमार पटेल, रविन्द्र सिंह गहरवार, राजू ठाकुर, हेमंत वैष्णव, उमाशंकर, खेमचंद साहू, सत्यपाल साहू, बद्रीनाथ साहू, मनीष साहू, शिवकुमार साहू, धनऊराम साहू, रामसुख साहू, सीआर साहू, केशव साहू व बृजलाल साहू सहित बड़ी संख्या में छात्र व ग्रामीण उपस्थित थे।