कीचड़ से सराबोर हुआ भोथी-चीचा मार्ग, रोज हो रही दुर्घटनाएं
छात्रों को स्कूल जाने में हो रही परेशानी
क्षेत्रवासी दुर्घटना का हो रहे शिकार
सत्यमेव न्यूज़/जालबांधा. बारिश के बाद कीचड़ से सराबोर हुआ भोथी-चीचा मार्ग क्षेत्रवासियों के लिये दुर्घटना का कारण बन गया है. नल-जल योजना के तहत पाईप लाईन विस्तार के लिये खोदे गये गड्डे से निकली मिट्टी बारिश के बाद कीचड़ में तब्दिल हो गया है जिसके कारण पूरा सडक़ कीचड़ युक्त हो गया है. इसी मार्ग से भोथी व चीचा निवासी रोजाना आवागमन करते हैं, खास बात यह है कि इसी मार्ग से बच् चें भी अपना भविष्य गढऩे स्कूल जाते हैं जो रोजाना किसी न किसी दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं ऐसे में इस मार्ग से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है.
कम बारिश के कारण कीचड़ धूल नहीं पा रहा है और सायकल तथा मोटर सायकल को जाम कर देता है जिससे लोग अनियंत्रित होकर गिर जाते हैं वहीं कुछ लोग फिसलन होने के कारण गिर रहे हैं और जख्मी हो रहे हैं. नल-जल योजना के ठेकेदार सहित उनके नुमाईंदों की लापरवाही से मार्ग पूरी तरह कीचड़ युक्त हो गया है जहां से गुजरना भी मुश्किल हो गया है. गड्ढे की खुदाई के बाद मिट्टी को व्यवस्थित किया जाना था लेकिन लापरवाही बरतते हुये मजदूर मिट्टी को ऐसे ही छोड़ दिये जो अब परेशानी का कारण बन चुका है. समस्या के समाधान को लेकर अब जनप्रतिनिधि भी सामने नहीं आ रहे हैं जिसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है.