किसानों को शीघ्र मिले ओलावृष्टि व अतिवृष्टि क्षतिपूर्ति की राशि- जंघेल

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. बीते मार्च में हुये ओलावृष्टि व अतिवृष्टि के कारण चना, गेंहू व सब्जीवर्गीय फसलों का भारी नुकसान किसानांे को झेलना पड़ा था। लगभग 15 मार्च से 18 मार्च के बीच हुये ओलावृष्टि के कारण चना की खड़ी फसल खराब एवं काटकर रखे फसल पूरी तरह से अंकुरित हो गया था जिसके कारण किसान अपनी फसल सही दामों में नहीं बेच पाए। किसानों को क्षतिपूर्ति की राशि अभी तक प्राप्त नहीं हुई है जबकि किसानों को यह राशि 30 जून तक मिल जाना था। जानकारी के अनुसार बीमा क्लेम की राशि केंद्र सरकार बीमा कंपनी और राज्य सरकार मिलकर भुगतान करती है। अब तक गंडई तहसील अंतर्गत आने वाले गांव के किसानों को न तो चना का बीमा मिला और न ही क्षतिपूर्ति की राशि मिल पाई। कुछ गांव के किसानों को चना एवं गेंहू का बीमा मात्र 1500 रुपया प्रति एकड़ के दर से प्राप्त हुआ जो ऊंट के मुंह में जीरा साबित हुआ। आरबीसी 6/4 के तहत जो क्षतिपूर्ति की राशि मिलनी थी उसका पैसा आज तक क्षेत्र के किसानों को नहीं मिल पाया जिसके कारण किसानों में आक्रोश व्याप्त है। कई गांव के किसानों को 1 रुपया भी बीमा कंपनी से नसीब नहीं हुआ। क्षेत्र के प्रगतिशील कृषक व युवा कांग्रेस नेता ऐमन जंघेल ने शासन-प्रशासन से गुहार लगाते हुए अतिशीघ्र किसानों के खातों में क्षतिपूर्ति की राशि जमा करने का मांग की है जिससे किसान अपनी आगे की खेती निश्चिंत होकर कर सके और कर्ज से कुछ मुक्ति पा सके।