किराये के मकान से सामान चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. किराये के मकान से सामान चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी अनुसार 28 नवंबर को प्रार्थी बलजीत सिंह पिता स्व.बिहारी लाल उम्र 67 साल निवासी वार्ड नं.07 देवकी नगर गण्डई ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके देवकी नगर गंडई स्थित किराये के मकान से कोई अज्ञात चोर द्वारा मकान में रखे गैस सिलेण्डर एवं गैस चुल्हा, दुध का स्टील डिब्बा, एक जर्मन का कुकर तथा दो नेवार वाला पलंग तथा कमरे के अंदर रखे टेबल में 270 रूपये चोरी कर ले गया है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा विवेचना के दौरान संदेही मकान मालिक संजय वैष्णव पिता ऋषि कुमार उम्र 40 साल निवासी वार्ड क्र. 07 देवकी नगर गंडई को पता तलाश कर पूछताछ कर धारा 27 साक्ष्य अधिनियम का कथन लेख किया गया. आरोपी के द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर चोरी किया गया सामान बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है.
