कार दुर्घटना में घायल विधायक पुत्र का हुआ सफल ऑपरेशन, हालत स्थिर

सोमवार 20 फरवरी को कांकेर के पास हुई थी दुर्घटना
रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर में चल रहा उपचार
शनिवार 25 फरवरी को गर्दन में चोट का हुआ ऑपरेशन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कार दुर्घटना में घायल खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा के पुत्र प्रवीण वर्मा की हालत स्थिर है और वह पूरी तरह खतरे से बाहर है. सोमवार 20 फरवरी को एक विवाह समारोह से लौटते हुये कांकेर के पास चारामा में प्रवीण सहित कार में सवार कुल 4 लोग सडक़ दुर्घटना में घायल हो गये थे. चारामा से लगे मरकाटोला घाट के पास युवकों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी और दुर्घटना में प्रवीण वर्मा 22 वर्ष, मंजित जाट 24 वर्ष, रूद्र पटेल 24 वर्ष व कुंभराज यादव 26 वर्ष घायल हो गये थे जिन्हें चारामा में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर किया गया था. दुर्घटना में शेष युवकों को छोड़ प्रवीण को गले, सीने व पैर में गंभीर चोट आयी थी, दुर्घटना के बाद आनन-फानन में विधायक दंपत्ति ने शीघ्र उपचार लाभ के लिये अपने पुत्र को रायपुर स्थित रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया था. गले के दाहिनी ओर संघातक चोट लगने से प्रवीण की हालत गंभीर थी और अस्पताल में लगातार विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उसका उपचार जारी रहा.
5 सदस्यीय विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किया ढाई घंटे ऑपरेशन
इस बीच शनिवार 25 फरवरी को 5 सदस्यीय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने प्रवीण के गले का सफल ऑपरेशन किया है और ऑपरेशन के बाद प्रवीण की हालत स्थिर है तथा वह पूरी तरह खतरे से बाहर है. तकरीबन ढाई घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद चिकित्सकों के साथ विधायक दंपत्ति व परिजनों सहित शुभचिंतकों ने राहत की सांस ली है. बहरहाल प्रवीण को सघन देखरेख में रखा गया है और लगातार शुभचिंतकों का अस्पताल में आना-जाना लगा हुआ है वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्रीगण व विधायकगण लगातार प्रवीण का कुशलक्षेम पूछ रहे हैं.
पुत्र की सलामती के लिये बेहतर उपचार के साथ विधायक दंपत्ति जुटे रहे पूजा पाठ में
दुर्घटना के बाद प्रवीण की हालत को लेकर विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा व प्रवीण के पिता वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीलाम्बर वर्मा सहित परिजन बेहद परेशान थे और पुत्र की सलामती के लिये विधायक दंपत्ति रायपुर में बेहतर उपचार के साथ लगातार पूजा पाठ व प्रार्थना में भी जुटे रहे. रायपुर के मंदिरों में हाजरी लगाने के साथ ही पुत्र की सलामती के लिये महामृत्युंजय का विशेष जाप कराया गया वहीं खैरागढ़ के फतेह मैदान में आयोजित 1008 शिवलिंग के महारूद्राभिषेक के आयोजन में भी प्रवीण की सलामती के लिये विशेष पूजा-अर्चना की गई थी. रविवार को ऑपरेशन के दूसरे दिन चिकित्सकों ने प्रवीण की हालत को और बेहतर बताया है जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली है.