कायस्थ महासभा का सतरंगी सावन कार्यक्रम आयोजित

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा महिला प्रकोष्ठ ने किया आयोजन
गोपीनाथ मंदिर प्रांगण में हुआ सांस्कृतिक उत्सव
सावन क्वीन और सावन सुंदरी का हुआ चयन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा महिला प्रकोष्ठ जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई द्वारा सावन माह के उपलक्ष्य में सतरंगी सावन’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन गोपीनाथ मंदिर प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में चित्रगुप्त भगवान की पूजा-अर्चना के साथ शुभारंभ हुआ और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उत्सव का रंग और भी गहरा कर दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अरुण लता श्रीवास्तव महिला प्रकोष्ठ जिला रायपुर रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में मंगला श्रीवास्तव सेवानिवृत्त संस्कृति विभाग, मंजू श्रीवास्तव, रामजनकी श्रीवास्तव, रश्मि खरे सेवानिवृत्त सहायक संचालक, शिक्षा विभाग और ज्योति बख्शी सेवानिवृत्त प्राध्यापक इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन दीप्ति श्रीवास्तव अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ने किया।
समृद्धि सावन क्वीन और लक्ष्मी बनी सावन सुंदरी
आयोजन में प्रतियोगिता के निर्णय उपरांत समृद्धि श्रीवास्तव को सावन क्वीन और लक्ष्मी श्रीवास्तव को सावन सुंदरी के खिताब से नवाजा गया। इस अवसर पर कायस्थ समाज की बड़ी संख्या में महिलाओं ने सहभागिता रही। उपस्थित प्रमुख सदस्यों में वरिष्ठ नेत्र चिकित्सा अधिकारी खैरागढ़ दुर्गेश नंदिनी श्रीवास्तव, अमिता श्रीवास्तव सचिव, नूपुर श्रीवास्तव, साक्षी बक्शी, गरिमा श्रीवास्तव, शीतल श्रीवास्तव, पूनम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, रुचि बक्शी, अमिता सुलभ श्रीवास्तव, अंजली श्रीवास्तव, सुरभि श्रीवास्तव, अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, सुनीता बक्शी, सविता बख्शी आदि शामिल रही।