कान्हा प्रवास के दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल गण्डई में रुके, कार्यकर्ताओं से की मुलाक़ात

सत्यमेव न्यूज़/गंडई पंडरिया. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कान्हा केशली प्रवास के दौरान नगर के विश्राम गृह में रुके. जहाँ पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किये. ज्ञात हो कि बीते रविवार को श्री बघेल अपने परिवार के साथ मध्य प्रदेश के कान्हा केशली भ्रमण पर निकले हुए थे. इसी दौरान उनका गंडई आगमन दोपहर लगभग 2 बजे हुआ. उन्होंने नगर के विश्राम गृह में अपने कार्यकर्ताओं का कुशल क्षेम जानने कुछ समय के लिए रुका हुआ था. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक यशोदा वर्मा, जिला सहकारी समिति के जिला अध्यक्ष नवाज़ खान, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश साहू, जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार, वरिष्ठ कांग्रेसी मन्नू चंदेल, रणजीत चंदेल, कविता जंघेल, अय्यूब कुरैशी, ब्लॉक अध्यक्ष छुईखदान रामकुमार पटेल, पार्षद दिलीप ओगरे, लियाक़त अली, भिज्ञेश यादव, क्रांति ताम्रकार, नारायण चतुर्वेदी, सुरज नामदेव, हबीब खान, हेमंत वैष्णव, साकेत दुबे, मोहसिन खान, विधायक प्रवक्ता अमित टंडन, असरफ सिद्धिकी, कन्हैया कुर्रे, मंहगु कोसरिया, विक्की टंडन, सीताराम वर्मा, शैलेन्द्र जायसवाल, चुरावन छेदैया, शुभम बघेल, निप्पू रजक सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.