Advertisement
राजनांदगांव

कांग्रेस नेता पर भाजपा नेता ने लगाया अवैध उत्खनन का आरोप

तहसीलदार सहित अधिकारियों से की शिकायत

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के एक कांग्रेसी नेता पर भाजपा नेता ने अवैध उत्खनन का आरोप लगाया है, मामले को लेकर भाजपा नेता ने तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों से शिकायत भी की है. जानकारी अनुसार भाजपा के वरिष्ठ नेता फारूख मेमन की जमीन पर कांग्रेस पार्षद व सभापति शत्रुहन धृतलहरे के द्वारा अवैध उत्खनन का आरोप लगाया जा रहा है. दूसरी ओर आरोप को निराधार बताते हुये शत्रुहन धृतलहरे ने बताया कि उन्हें रामकुमार कोठले ने अपनी जमीन को समतल करने का आर्डर दिया है जिसके चलते मिट्टी खुदाई कर समतलीकरण किया गया है.

मुझ पर लगाया गया यह आरोप झूठा और बेबुनियाद है. श्री धृतलहरे ने बताया कि उक्त किसान के पास इसका प्रमाण भी है. दूसरी ओर मामले को लेकर फारूख मेमन ने बताया कि अमलीडीह खुर्द वार्ड में उनकी पुश्तैनी जमीन है जिस पर बिना उनकी अनुमति खेत की खुदाई कर मिट्टी का अवैध परिवहन किया गया है. खनन के दौरान नगर पालिका द्वारा बनाई गई नाली को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. मेमन ने बताया कि अमलीडीह खुर्द स्थित हल्का नंबर 58 के खसरा नंबर-30 भूमि के अंतिम छोर में सरकारी धरसा जमीन है जो रिकार्ड में 1944 से दर्ज है.

तहसीलदार को आवेदन दे कृषक ने लगाया भाजपा नेता पर गुंडागर्दी का आरोप

मामले को लेकर भूमि स्वामी गरीबा पिता हरिश्चंद्र सतनामी ने तहसीलदार को आवेदन देकर भाजपा नेता पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है. आवेदक गरीबा का कहना है कि भाजपा नेता फारूख मेमन द्वारा गुंडागर्दी के बल पर उसकी जमीन को हथियाने की कोशिश की जा रही है. उसका कहना है कि अमलीडीह खुर्द पहन 30 के खसरा नंबर 55/1 रकबा 2.0310 हे. की कृषि भूमि है जिसे वह समतलीकरण खनती कराकर धान डोली बनवा रहा है.

इसी कार्य के लिये वार्ड के पार्षद व नगर पालिका में सभापति शत्रुहन धृतलहरे जिनका बिल्डिंग मटेरियल व जेसीबी का काम है मेरे द्वारा दिया गया था लेकिन फारूख मेमन द्वारा अपने परिजनों के साथ मिलकर निर्माण कार्य को बलपूर्वक बंद करा दिया गया है और धमकी दी है कि वह उसे जेल भेजवा देगा. गरीबा का कहना है कि भाजपा नेता के दबाव में आकर उसने काम बंद करवा दिया है लेकिन उसके द्वारा गलत आवेदन देकर पार्षद श्री धृतलहरे को बदनाम किया जा रहा है. मामले को लेकर आवेदक गरीबा दास ने तहसीलदार से मामले की जांच करा समतलीकरण व डोली बनाने के काम की मंजूरी मांगी है.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page