कांग्रेस कार्यकाल में स्वीकृत आमाघाट पुलिया और खैरी नहर लाइनिंग का लोकार्पण, कांग्रेस ने किया विरोध

श्रेय पर सियासी घमासान ग्रामीण बोले उदयपुर में बैंक व पुलिस चौकी खोलें
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 13 अगस्त को आमाघाट कादा पुलिया और खैरी नहर लाइनिंग कार्यों का लोकार्पण किया। इन दोनों परियोजनाओं की स्वीकृति और बजट आवंटन कांग्रेस शासनकाल में हुआ था। आमाघाट कादा पुलिया पर ₹4.69 करोड़ और खैरी नहर लाइनिंग पर ₹1.88 करोड़ की लागत आई है। पूर्व जनपद सदस्य गुलशन तिवारी के प्रयासों से ये कार्य स्वीकृत हुए थे।लोकार्पण के बाद भाजपा नेताओं ने इसे अपनी उपलब्धि के रूप में पेश किया जिस पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि मौजूदा सरकार केवल उद्घाटन कर रही है जबकि योजना की स्वीकृति और धनराशि कांग्रेस सरकार ने दी थी। ग्रामीणों की नाराज़गी अधूरा रहा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
कार्यक्रम के दौरान ग्राम उदयपुर के ग्रामीणों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनकी वर्षों पुरानी मांग बैंक शाखा और पुलिस चौकी की स्थापना पर कोई घोषणा नहीं की। उनका कहना है कि इससे किसानों व्यापारियों और छात्रों को बड़ी सुविधा मिलेगी और क्षेत्र की कानून-व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने आरोप लगाया कि वे इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देना चाहते थे लेकिन प्रशासन ने उन्हें नज़रबंद कर दिया। उन्होंने कहा यदि लोकार्पण के साथ उदयपुर में बैंक और पुलिस चौकी की घोषणा हो जाती तभी इसे जनता की सच्ची उपलब्धि कहा जाता। हमारी मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा।