कल होगा छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार, तीन विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ

सत्यमेव न्यूज रायपुर। छत्तीसगढ़ में लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार मंत्रिमंडल विस्तार का रास्ता साफ हो गया है। कल सुबह 11 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा जिसमें तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। सूत्रों के मुताबिक राज्य शासन ने पूरी तैयारी कर ली है। स्टेट गैरेज में तीन नई गाड़ियों की व्यवस्था पूरी कर ली गई है। इंचार्ज राजेश अग्रवाल ने बताया कि सभी गाड़ियां 2020 मॉडल की होंगी। इसी बीच जब मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राज्यपाल रमेन डेका से सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा अभी तक आधिकारिक सूचना नहीं आई है लेकिन कुछ तो होने वाला है इधर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की अहम बैठक जारी है। माना जा रहा है कि इस बैठक में शपथ ग्रहण से पहले कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।