तीन म्युल खाता धारक गिरफ्तार, खैरागढ़ पुलिस ने किया 8.65 करोड़ के संदिग्ध लेनदेन का खुलासा

खैरागढ़ थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। खैरागढ़–छुईखदान–गंडई जिले की पुलिस ने साइबर ठगी से जुड़े एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए तीन म्युल खाता धारकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गृह मंत्रालय के समन्वय पोर्टल से मिले महत्वपूर्ण इनपुट के आधार पर की गई। जांच में सामने आया कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र, शाखा खैरागढ़ के तीन खातों यज्ञदत्त यादव निवासी खजरी, भोजराम वर्मा, नारद रजक निवासी नवागांव कला में कुल ₹8,65,16,376 के संदिग्ध लेनदेन किए गए थे। बताया जा रहा है कि यह पूरी राशि साइबर फ्रॉड और अन्य अवैध गतिविधियों से अर्जित की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया जिसने संदिग्धों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी। मुखबिर की सूचना पर टीम ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर तीनों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने बैंक खातों का उपयोग अवैध धनराशि के लेनदेन में किया था। थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 519/25 के तहत आरोपियों पर धारा 317(2), 317(4), 318(4), 61(2)(A) भा.न्याय.स. तथा 66-डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।इसके साथ ही पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश और अवैध धन के स्रोत की जांच में जुटी हुई है।