कलेक्ट्रेट में मौन धारण कर राष्ट्रपिता को दी गई श्रद्धांजलि

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गुरूवार 30 जनवरी को कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के निर्देशन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान शासकीय कार्यालयों में सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन धारण कर बापू को श्रद्धांजलि दी गई। कलेक्ट्रेट कार्यालय सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में सभी कर्मचारियों और अधिकारियों ने अपना कार्य रोककर मौन धारण किया। इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों ने सत्य, अहिंसा और शांति के पुजारी महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। गांधी जी के जीवन मूल्यों और सिद्धांतों को याद करते हुए कार्यालयों में उपस्थित लोगों ने उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने और समाज में सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर एडीएम एवं जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, एसडीएम गंडई-छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा पींचा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।