राजनांदगांव
निधन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. राजपरिवार के वरिष्ठ सदस्य कृष्ण कुमार सिंह का 74 वर्ष की आयु में बुधवार 9 नवम्बर की रात्रि 8:30 बजे हृदयघात से आकस्मिक निधन हो गया. गुरूवार की सुबह लालपुर स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया जहां मुखाग्रि उनके ज्येष्ठ पुत्र आदित्य सिंह ने दी. सरल स्वभाव के धनी दिवंगत श्री सिंह प्रतिष्ठित कांट्रेक्टर तरूण सिंह व सुधीर सिंह के चाचा तथा आस्थादित्य सिंह, मोनी सिंह व सूर्यादित्य सिंह के पिता थे. अंतिम संस्कार में परिजन सहित वार्डवासी मौजूद थे.
