
व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने दिए सख्त निर्देश
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने बुधवार को खैरागढ़ नगर स्थित देशी, विदेशी और प्रीमियम शराब दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बिक्री व्यवस्था, मूल्य सूची, स्टॉक रजिस्टर, सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली और लाइसेंस की शर्तों के पालन की बारीकी से जांच की। कलेक्टर चंद्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शराब दुकानें शासन द्वारा निर्धारित समय पर ही खुलें और बंद हों साथ ही सरकारी दर सूची प्रमुख स्थान पर प्रदर्शित की जाए ताकि उपभोक्ताओं को दरों की सही जानकारी मिल सके। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि ओवररेटिंग, अवैध बिक्री या किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रीमियम शराब दुकान के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ग्राहकों की सुविधा के लिए डिजिटल ट्रांजैक्शन (UPI/कार्ड स्वाइप मशीन) की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। उन्होंने कहा कि कैशलेस भुगतान से पारदर्शिता बढ़ेगी और राजस्व नियंत्रण मजबूत होगा। देशी एवं विदेशी शराब दुकानों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि ग्राहकों के वाहनों की सुरक्षित पार्किंग सुनिश्चित की जाए और सुरक्षा गार्ड अनुशासनपूर्वक कार्य करें। गार्डों को यह भी निर्देश दिए गए कि भीड़ या विवाद की स्थिति में तत्काल संबंधित अधिकारी को सूचना दें। निरीक्षण के अंत में कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने विभागीय अधिकारियों को नियमित निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाए ताकि शासन के निर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित हो सके।
 
 

 
						